किसानों को बताया जा रहा है-कैसे करें कीटनाशकों का सुरक्षित उपयोग
24 जुलाई 2025,भोपाल: किसानों को बताया जा रहा है-कैसे करें कीटनाशकों का सुरक्षित उपयोग – देश के किसानों द्वारा फसलों की सुरक्षा के लिए कीटनाशकों और कृषि रसायनों का उपयोग किया जाता है लेकिन कई बार किसानों के लिए ये खतरा भी बन जाते है लेकिन अब भारत सरकार द्वारा किसानों को इस मामले में जागरूक किया जा रहा है.
भारत सरकार किसानों को कीटनाशकों और कृषि रसायनों के सुरक्षित उपयोग के लिए निरंतर जागरूक कर रही है. सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि देश के किसानों को कीटनाशकों के प्रयोग से होने वाले संभावित खतरों से बचाया जा सके और उनका उपयोग केवल आवश्यकतानुसार एवं सही तरीके से हो.
कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने लोकसभा में जानकारी देते हुए बताया कि देश में कीटनाशकों का निर्माण, बिक्री और उपयोग कीटनाशक अधिनियम, 1968 तथा कीटनाशक नियम, 1971 के तहत सख्त नियमों के अनुसार नियंत्रित किया जाता है. इन नियमों के तहत कीटनाशकों का उपयोग तभी अनुमोदित किया जाता है जब उनकी प्रभावशीलता और सुरक्षा मानव, पशु और पर्यावरण के लिए सुनिश्चित कर ली जाती है. सरकार ने सभी निर्माताओं और बहुराष्ट्रीय कंपनियों को निर्देशित किया है कि वे किसानों की सुविधा के लिए कीटनाशकों के पैकेट पर स्पष्ट रूप से खुराक, उपयोग की विधि, फसल का नाम, विषाक्तता त्रिकोण, सुरक्षा चिन्ह, सावधानी और रोकथाम के उपाय आदि का उल्लेख अनिवार्य रूप से करें. इसके साथ ही, केंद्रीय एकीकृत कीट प्रबंधन केंद्र (CIPMC), कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) और राज्य कृषि विभागों की मदद से देशभर में किसानों, कृषि विस्तार अधिकारियों और कीटनाशक विक्रेताओं को प्रशिक्षण देने के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.
इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में किसानों को यह सिखाया जा रहा है कि वे कीटनाशकों का प्रयोग कैसे करें, किन सावधानियों का पालन करें और किस प्रकार सुरक्षात्मक वस्त्र जैसे ओवरऑल, दस्ताने, मास्क, चश्मा और जूते पहनकर खुद को स्वास्थ्यगत जोखिमों से बचा सकते हैं.
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: