राज्य कृषि समाचार (State News)

भीलवाड़ा में कृषक प्रशिक्षण एवं कृषि आदान वितरण हुआ

05 अगस्त 2023, भीलवाड़ा: भीलवाड़ा में कृषक प्रशिक्षण एवं कृषि आदान वितरण हुआ – कृषि विज्ञान केन्द्र, द्वारा अनुसूचित जनजाति उपयोजना में  एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं आदान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी.एम. यादव ने बताया कि जनजातीय क्षेत्रों में किसान खेती एवं बागवानी के साथ-साथ मुर्गी पालन व्यवसाय अपनाकर अपनी आमदनी में इजाफा कर सकते है। मुर्गीपालन एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें लघु एवं सीमान्त किसान कम पूँजी, कम स्थान एवं कम समय में अधिक आमदनी अर्जित कर आत्मनिर्भर बन सकते है।

केन्द्र के प्रोफेसर डॉ. के.सी. नागर ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय मोटा अनाज (श्रीअन्न) वर्ष घोषित किया है जिसके अन्तर्गत किसान मोटा अनाज जैसे ज्वार, बाजरा, रागी, चीना, कोदो एवं सावा की खेती कर एवं मोटे अनाज को अपने दैनिक आहार में शामिल कर अधिक आमदनी के साथ स्वस्थ जीवन जी सकते है।

सहायक कृषि अधिकारी नन्द लाल सेन ने मुर्गीपालन हेतु आवास एवं आहार व्यवस्था के बारे में चर्चा करते हुए घर के पिछवाडे मुर्गीपालन करने की तकनीकी की जानकारी दी। वरिष्ठ अनुसंधान अध्येता प्रकाश कुमावत ने बताया कि इस अवसर पर माण्डलगढ़ पंचायत समिति के गाँव अणदो का खेड़ा एवं हिम्मतपुरा के 40 किसानों को 800 प्रतापधन मुर्गी के चूजे, पपीता की पौध, अमरूद के पौधे एवं मिर्च, बैंगन, टमाटर की पौध वितरित की गई।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements
Advertisement
Advertisement