राज्य कृषि समाचार (State News)

खेड़ावदा में चम्बल फर्टिलाइजर्स की किसान संगोष्ठी सम्पन्न

17 फरवरी 2024, इंदौर: खेड़ावदा में चम्बल फर्टिलाइजर्स की किसान संगोष्ठी सम्पन्न – देश की प्रसिद्ध उर्वरक कम्पनी चम्बल फर्टिलाइजर्स एन्ड केमिकल्स लि.  द्वारा गत दिनों उज्जैन जिले के ग्राम खेड़ावदा में हलधर एफपीओ के प्रांगण में ‘ उत्तम संतुलित पोषण अभियान ‘ के तहत किसान संगोष्ठी का आयोजन मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि श्री अंतर सिंह देवड़ा के सान्निध्य में किया गया। इस आयोजन में कम्पनी के सीनियर रीजनल मैनेजर श्री नीरज कुमार, प्रमुख कृषि वैज्ञानिक श्री जगमोहन सैनी ( दिल्ली ) , केवीके उज्जैन के प्रधान वैज्ञानिक डॉ आर पी शर्मा सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

श्री नीरज कुमार ने कहा कि केके बिड़ला ग्रुप की हमारी कम्पनी का राजस्थान में कोटा के पास  यूरिया का एशिया का निजी क्षेत्र सबसे बड़ा कारखाना है ,जहाँ 35 लाख टन यूरिया का उत्पादन होता है। कम्पनी का उर्वरक का कुल वॉल्यूम करीब 50 लाख टन का है। उत्तम संतुलित पोषण आहार ( यूएसपीए ) अभियान देश के अलग -अलग  क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। श्री सैनी ने यूएसपीए अभियान की विस्तृत जानकारी  देते हुए बताया  कि यह अभियान देश के 14 राज्यों के 24 जिलों में अप्रैल 2023 से विभिन्न फसलों के लिए चलाया जा रहा है। जिसमें दो एकड़ भूमि वाले चयनित किसानों की ज़मीन को 10 भागों में बांटकर 10 अलग -अलग तकनीकों का निर्धारित मानकों के साथ इस्तेमाल किया गया। उक्त प्रयोग के खरीफ में आश्चर्यजनक नतीजे मिले। रबी में भी अच्छे उत्पादन की उम्मीद है। वहीं डॉ  शर्मा ने बताया कि केवीके में किए गए मिट्टी के 86 हज़ार नमूनों के परीक्षण में 65 % नमूनों में ज़िंक की और  48 हज़ार नमूनों में गंधक की कमी पाई गई। आपने किसानों को संतुलित मात्रा में उर्वरक का उपयोग करने की सलाह दी। आपने प्राकृतिक खेती और आय बढ़ाने के अन्य उपायों पर भी प्रकाश डाला । श्री देवड़ा ने उत्तम संतुलित पोषण अभियान की तारीफ करते हुए किसानों से कहा कि संतुलित उर्वरक के उपयोग से लागत कम होगी और मुनाफा ज़्यादा होगा। संगोष्ठी को एसएडीओ श्री उदय अग्निहोत्री , सरपंच श्री राजेश धाकड़, वितरक श्री ओमप्रकाश सेकवाड़िया ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर किसान श्री श्यामलाल धाकड़ ने अपने अनुभव साझा किए। आभार एरिया मैनेजर श्री नंदकिशोर जाट ने माना और संचालन डिप्टी मैनेजर श्री भवानी सिंह राठौड़ ने किया।

Advertisement
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement