राज्य कृषि समाचार (State News)

किसान क्लब द्वारा श्री तोमर का विदाई समारोह आयोजित

30 अगस्त 2025, (शैलेष ठाकुर , देपालपुर): किसान क्लब द्वारा श्री तोमर का विदाई समारोह आयोजित –  किसान क्लब बिरगोदा द्वारा श्री राजेंद्र  सिंह तोमर,वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ,कार्यालय उपसंचालक कृषि , इंदौर की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहायक संचालक कृषि श्री विजय जाट व श्री देवी सिंह वर्मा थे । कृषि  विस्तार अधिकारी  श्री भरत पाटीदार, श्री बाबूलाल भावसार, श्री राजेंद्र सिंह चौधरी, श्री सुखदेव पाटीदार  सहित श्री सुरेसिंह सिंह सोनगरा, श्री माधव सिंह  बड़वाया, श्री कल्याण सिंह ठाकुर, श्री रामचरण ठाकुर, श्री विक्रम ठाकुर,श्री अनिल गौड़, श्री मिथुन मकवाना व अन्य कृषक उपस्थित थे।

किसानों ने श्री तोमर से अनुरोध किया कि वह सेवानिवृति के बाद भी किसानों का मार्गदर्शन करते  रहें । इस पर श्री तोमर ने अपने उद्बोधन में किसानों को भरोसा दिलाया कि भले ही सरकारी सेवा से निवृत्त हो गया  हूँ , लेकिन जीवनभर किसानों  की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहूंगा। इस मौके पर उन्नत किसान श्री रामपाल पटेल, श्री मोतीराम ठाकुर देपालपुर ,श्री लाखन गेहलोत शाहपुरा, श्री गुरुमुख ठाकुर , श्री विद्याचरण ठाकुर श्री विष्णु ठाकुर बिरगोदा ने अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान एक पेड़ मां के नाम पौधा भी रोपा गया।

उल्लेखनीय है कि श्री तोमर ,कार्यालय उपसंचालक ,कृषि, इंदौर से  गत 31 जुलाई को वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पद से सेवानिवृत हुए ।श्री तोमर ने देपालपुर में भी अपनी सेवाएं दी थी।  अपने  कार्यकाल में  उन्होंने किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ भरपूर  दिलाया , जिसमें  फ़सल बीमा, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, गेहूं प्रदर्शन,मिट्टी परीक्षण ,समयानुसार नवीन कृषि तकनीक ,तालाब निर्माण ,बायोगैस निर्माण,  सिंचाई सुविधाओं एवं रासायनिक उर्वरकों कीटनाशी दवाइयों की उपलब्धता  शामिल हैं। उन्होंने देपालपुर क्षेत्र के किसानों के हित में कई कार्य  किए ।  कार्यक्रम का संचालन पं.दिनेश तिवारी ने किया और आभार  प्रदर्शन किसान क्लब के अध्यक्ष श्री मनोहर सिंह ठाकुर ने  किया।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement
Advertisement