राज्य कृषि समाचार (State News)

हरदा जिले में सायंकालीन किसान चौपालों का आयोजन

10 मई 2023, हरदा: हरदा जिले में सायंकालीन किसान चौपालों का आयोजन – हरदा जिले में किसानों को कृषि सम्बद्ध विभाग कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, डेयरी, मत्स्यपालन, सहकारिता एवं वन विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी सांयकालीन चौपालों के माध्यम से दी जाएगी। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि जिले में 3-3 ग्राम पंचायतों के क्लस्टर बनाकर, सायंकालीन कृषक चौपालों का आयोजन किया जाएगा। इन चौपालों में तहसील स्तर पर भाग लेने वाले उन्नतशील एवं उद्यमी किसानों को प्रेरक के रूप में आमंत्रित कर किसानों से संवाद कराया जायेगा। कृषक चौपालों में कृषि एवं सम्बद्ध विभागों द्वारा चयनित पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ भी प्रदान किया जाएगा।

कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि 29 जून को हरदा विकासखण्ड के ग्राम अबगांवकला में कृषक चौपाल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अबगांवखुर्द, भुन्नास व डगांवानीमा ग्राम सम्मिलित होंगे। इसी प्रकार  हरदा विकासखण्ड के ग्राम अबगांवकला में  6 जुलाई को कृषक चौपाल आयोजित होगी, जिसमें ग्राम गोगिया, नांदरा व सोनखेड़ी के ग्रामीण सम्मिलित होंगे। इसके अलावा 13 जुलाई को हरदा विकासखण्ड के ग्राम अबगांवकला में चौपाल आयोजित होगी, जिसमें अबगांवकला, पिडगांव, आदमपुर व सुरजना के ग्रामीण शामिल होंगे। इसी प्रकार खिरकिया विकासखण्ड के ग्राम चारूआ में 20 जुलाई को चौपाल आयोजित की जाएगी, जिसमें ग्राम चारूआ, बावड़िया व कानपुरा के ग्रामीण शामिल होंगे।

Advertisement
Advertisement

 खिरकिया विकासखण्ड के ग्राम चारूआ में 27 जुलाई को चौपाल आयोजित होगी, जिसमें ग्राम डेडगांवमाल, पड़वा व कालधड़ के किसान सम्मिलित होंगे।खिरकिया विकासखण्ड के ग्राम चारूआ में 3 अगस्त को चौपाल आयोजित की जाएगी, जिसमें ग्राम प्रतापपुरा, जूनापानी व भंवरदी के किसान शामिल होंगे। इसी प्रकार ग्राम चारूआ में 10 अगस्त को चौपाल आयोजित की जाएगी, जिसमें जयमलपुरा व टेमलाबाड़ीमाल के किसान सम्मिलित हो सकेंगे। इसके अलावा टिमरनी विकासखण्ड के ग्राम करताना में 17 अगस्त को कृषक चौपाल आयोजित होगी, जिसमें ग्राम करताना, भवरास व गोंदागांवकला के किसान सम्मिलित होंगे। ग्राम करताना में 24 अगस्त को कृषक चौपाल आयोजित होगी, जिसमें ग्राम गुल्लास, रूंदलाय व सन्यासा के किसान सम्मिलित होंगे। ग्राम करताना में 31 अगस्त को कृषक चौपाल आयोजित होगी, जिसमें ग्राम लछोरा, छीपानेर व नयागांव के किसान सम्मिलित होंगे। ग्राम करताना में 7 सितम्बर को कृषक चौपाल आयोजित होगी, जिसमें ग्राम तजपुरा, कुहीग्वाड़ी, गोंदागांवखुर्द व गाड़ामोड़कला के किसान सम्मिलित होंगे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement