राज्य कृषि समाचार (State News)

जैविक उत्पाद को बाजार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें- प्रभारी कलेक्टर दमोह

15 जुलाई 2024, दमोह: जैविक उत्पाद को बाजार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें- प्रभारी कलेक्टर दमोह – नीति आयोग आकांक्षी जिला अंतर्गत प्रभारी कलेक्टर अर्पित वर्मा की अध्यक्षता  में  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं एन सी एच एस ई द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय समेकित कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान प्रभारी कलेक्टर श्री वर्मा ने उत्कृष्ट अवार्ड से किसानों को सम्मानित करते  हुए  आई टी सी मिशन सुनहरा कल के द्वारा  किसानों की बनाई गई सफलता की कहानी का विमोचन किया गया।

प्रभारी कलेक्टर श्री वर्मा ने किसानों से कहा जैविक उत्पाद को बाजार उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया  जाए l प्रगतिशील किसानों  द्वारा कृषि कार्य किया जा रहा है, दमोह जिले के अन्य  किसानों  तक इसका लाभ पहुंचाया जाना चाहिए। आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर श्री नीलेश पाटकर ने नीति आयोग आई टी सी मिशन सुनहरा कल द्वारा विगत 6 वर्षो में किये गए कार्यो को समेकित चरण बिंदु के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दी । कार्यक्रम समन्वयक ब्रजेश किरार द्वारा संस्था की ओर से कृषि क्षेत्र में किए कार्यों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभाग के अधिकारियों एवं किसानों के सामने रखा गया।

कृषि विभाग सहायक संचालक तथा नीति आयोग नोडल अधिकारी श्री जे.एल. प्रजापति, सहायक संचालक कृषि श्री  एस एल कुर्मी एवं केवी के प्रमुख डॉ. एम के अहिरवार एवं अन्य वैज्ञानिकों द्वारा विभाग के माध्यम से किए जाने वाले प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी गई और ज्यादा से ज्यादा किसानों तक योजनाओं का लाभ  पहुंचे  ऐसा उनका प्रयास है। कार्यक्रम में कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र, ई- मंडी, मत्स्य पालन विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा विभाग, आजीविका मिशन, एन आई सी नीति आयोग के साथ- साथ  श्री  आई टी सी से श्री दीपक घुरे एवं उन्नतशील किसान उपस्थित थे । अन्त में  जिला समन्वयक श्री आशीष पाटीदार ने आभार व्यक्त किया।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement