राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि आदान विक्रेता संघ के चुनाव संपन्न

श्री राजपूत प्रदेश अध्यक्ष एवं श्री रघुवंशी निर्विरोध प्रदेश सचिव चुने गए

08 अप्रैल 2025, भोपाल: कृषि आदान विक्रेता संघ के चुनाव संपन्न – मध्य प्रदेश कृषि आदान विक्रेता संघ की वार्षिक साधारण सभा गत दिनों भोपाल में आयोजित हुई जिसमें मध्य प्रदेश के 35 जिलों के लगभग ढाई सौ व्यापारियों ने शिरकत की। इस अवसर पर संगठन के त्रिवार्षिक चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी श्री प्रमोद बजाज दमोह ने बताया कि अध्यक्ष पद पर श्री मानसिंह राजपूत, उपाध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण दुबे इंदौर, सचिव श्री संजय रघुवंशी एवं कोषाध्यक्ष श्री विजय बंसल के एक-एक फॉर्म ही प्रस्तुत होने से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।

इस अवसर पर प्रादेशिक सम्मेलन में ऑल इंडिया एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव श्री प्रवीण भाई पटेल राष्ट्रीय पर्यवेक्षक एवं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। श्री पटेल ने अपने उद्बोधन में उपस्थित व्यापारियों एवं प्रदेश संगठन से आवाहन किया कि ऑनलाइन खरीदी बिक्री हमारे व्यवसाय के लिए धीमा जहर के समान है जो कि हमारे बच्चों के भविष्य एवं व्यवसाय को बर्बाद कर देगा इसको बचाने के लिए आवश्यक है कि इसका पूर्ण रूप से बंद होना आवश्यक है।

इस अवसर पर ऑल इंडिया संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनमोहन कलन्त्री ने बैठक में ऑनलाइन उद्बोधन में प्रदेश अध्यक्ष सहित नवीन कार्यकारिणी को बधाई दी।

इस प्रादेशिक सम्मेलन में सर्वसम्मति से श्री मानसिंह राजपूत भोपाल को प्रदेश अध्यक्ष एवं श्री संजय रघुवंशी उज्जैन को प्रादेशिक सचिव एवं श्री विजय बंसल विदिशा को प्रादेशिक कोषाध्यक्ष निर्वाचित किए जाने पर उपस्थित सदस्यों ने तीनों पदाधिकारियों का भव्य रूप से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रणीत समैया ने किया और आभार प्रदर्शन श्री राजेश मलैया ने किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement