हरदा को दुग्ध उत्पादन में प्रदेश में अव्वल बनाने के प्रयास होंगे – कलेक्टर
01 अक्टूबर 2025, भोपाल: हरदा को दुग्ध उत्पादन में प्रदेश में अव्वल बनाने के प्रयास होंगे – कलेक्टर – मध्यप्रदेश के हरदा जिले को उन्नत खेती में पहले से ही अग्रणी माना जाता है, अब इसे दुग्ध उत्पादन में भी प्रदेश में टॉप पर लाने का बीड़ा उठाया गया है। इसी उद्देश्य से जिले में 2 अक्टूबर से दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान शुरू किया जाएगा। इस अभियान के दौरान पशुओं के स्वास्थ्य में सुधार के लिए विशेष कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
पशु चिकित्सा विभाग का मैदानी अमला घर-घर जाकर पशु पालकों से संपर्क करेगा और उनके पशुओं की देखभाल से जुड़ी जरूरी जानकारियां देगा। साथ ही, पशुओं की नस्ल सुधार, रोग नियंत्रण, और गौशालाओं में नर बछड़ों का बधियाकरण जैसे काम भी इस अभियान में शामिल हैं। इसके अलावा, हिरण्यगर्भा योजना समेत पशुपालन विभाग की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार भी किया जाएगा। यह अभियान 9 अक्टूबर तक चलेगा और इसकी मॉनिटरिंग मोबाइल एप के जरिए की जाएगी।
दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए पशुपालकों को मिलेगी पूर्ण सहयोग
इस अभियान को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को पशुपालन विभाग के मैदानी अमले, पशुपालकों, पशु मैत्री और एसआरएलएम की पशु सखियों के लिए एक प्रशिक्षण और कार्यशाला का आयोजन किया गया। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने इस अवसर पर कहा कि अभियान का मकसद जिले को दुग्ध उत्पादन में शीर्ष स्थान दिलाना है। दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए पशुपालकों को हर तरह का सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में दुग्ध उत्पादन बढ़ने से दुग्ध प्रोसेसिंग और उससे जुड़े उद्यमों को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। कलेक्टर ने अभियान में काम करने वाले सभी लोगों से बेहतर परिणाम देने की उम्मीद जताई और कहा कि अच्छे काम करने वालों को पुरस्कार भी दिया जाएगा।
अभियान का प्रथम चरण और लक्ष्य
उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. अजय रामटेके ने बताया कि अभियान के पहले चरण में 2 अक्टूबर से उन पशुपालकों से संपर्क किया जाएगा जिनके पास 10 या उससे अधिक पशु हैं। इस दौरान पशुओं के स्वास्थ्य, पोषण और सही देखभाल के बारे में जागरूकता बढ़ाई जाएगी। अभियान का मुख्य लक्ष्य दुग्ध संघ को प्रतिदिन 1800 लीटर दुग्ध की जगह 5000 लीटर दुग्ध प्रदान करना है।
पशु चिकित्सकों को दिए प्रशस्ति पत्र
कार्यशाला में कलेक्टर जैन ने श्रेष्ठ कार्य करने वाले पशु सखी, पशु मैत्री, पशुपालकों और पशु चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानितों में संगीता नागवंशी, राहुल उइके, डॉ. हरिओम पाटिल सहित कई अन्य नाम शामिल थे। उन्होंने इस प्रकार के प्रयासों को सराहा और कहा कि ऐसे कामों से जिले का दुग्ध उत्पादन और पशुपालन क्षेत्र मजबूत होगा।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture