सीधी जिले में उर्वरक आपूर्ति के प्रयास जारी- उप संचालक कृषि
28 अगस्त 2025, सीधी: सीधी जिले में उर्वरक आपूर्ति के प्रयास जारी- उप संचालक कृषि – किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग सीधी द्वारा किसानों को सूचित किया गया है कि जिले में यूरिया की आपूर्ति लगातार जारी है, डबल लॉक केन्द्र एवं सहकारी समितियों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराई जा रही है। किसानों से अपील की गई है कि वे किसी भी तरह की अफवाह या पैनिक न आएं ।
25 अगस्त को कृषि विभाग के निरीक्षण दल जिसमें उप संचालक कृषि डॉ.राजेश सिंह चौहान, उप परियोजना संचालक आत्मा श्रीमती गीता पटेल द्वारा डबल लॉक अमिलिया सहजी समिति एवं लक्ष्मी ट्रेडर्स का निरीक्षण किया गया। लक्ष्मी ट्रेडर्स में 30 मी .टन यूरिया उपलब्ध है। सीधी में गुप्ता ऑटो एजेन्सी में 30 मी .टन यूरिया उपलब्ध है जहां अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री पी.एल. कुशवाहा द्वारा निरीक्षण किया गया।
जिले के सभी विक्रय केन्द्रों में स्थानीय कृषि विस्तार अधिकारियों के देखरेख में उर्वरक का शांतिपूर्ण ढंग से वितरण किया जा रहा है। रीवा रैक प्वाइंट से सीधी जिले के अमिलिया डबल लॉक को 200 मी .टन एवं 297 मी .टन यूरिया का भण्डारण सीधे समितियों में कराया गया है, जिसमें भरतपुर, कुड़िया, बघवार, रामपुर नैकिन, कंधवार, चुरहट बाघड़, सेमरिया, खड्डी एवं बेल्दह प्रत्येक समिति को 27 मी .टन एवं बड़ाटीकट, सांडा दोनो समितियों को 13.5 मी .टन यूरिया उपलब्ध कराई गई है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: