राज्य कृषि समाचार (State News)

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में 55 प्रतिशत अनुदान पर ड्रिप, स्प्रिंकलर

13 नवंबर 2021, बालाघाटप्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में   55 प्रतिशत अनुदान पर ड्रिप, स्प्रिंकलरप्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत बालाघाट जिले में कृषकों को सिंचाई हेतु आधुनिक टपक सिंचाई प्रणाली, स्प्रिंकलर (फौव्‍वारा) सिस्‍टम पर उद्यानिकी विभाग द्वारा लघु-सीमान्‍त कृषकों को 55 प्रतिशत निधारित लागत पर अनुदान दिया जा रहा है जबकि बड़े कृषकों को यह प्रणाली 45 प्रतिशत निर्धारित लागत पर दिया जा रहा है । सहायक संचालक उद्यान ने कृषकों से अपील की है कि टपक सिंचाई प्रणाली, स्प्रिंकलर सिस्‍टम से सिंचाई कर कम पानीसे अधिक उत्‍पादन प्राप्‍त करें ।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement