राज्य कृषि समाचार (State News)

धार के किसान को सोयाबीन का सर्वाधिक 7121 रु प्रति  क्विंटल का भाव मिला

25 अक्टूबर 2025, इंदौर: धार के किसान को सोयाबीन का सर्वाधिक 7121 रु प्रति  क्विंटल का भाव मिला – मध्यप्रदेश शासन द्वारा किसानों को सोयाबीन की फसल का उचित लाभ देने के लिए भावांतर योजना लागू की गई है। इस योजना का वास्तविक रूप से क्रियान्वयन आज शुक्रवार से प्रारम्भ हुआ। पहले दिन इंदौर संभाग की मंडियों में किसानों और व्यापारियों में खासा उत्साह नजर आया है। सोयाबीन फसल विक्रय करने आए किसानों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

मुहूर्त भाव में 23 अक्टूबर को कृषि उपज मंडी समिति इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर मुख्य मंडी प्रांगण में ग्राम रोजडी जिला इंदौर के कृषक श्री बलदेव का सोयाबीन 7001 रूपये प्रति क्विंटल के भाव से विक्रय हुआ। इसी प्रकार  शुक्रवार, 24 अक्टूबर को इंदौर जिले के ग्राम सनावदा, तहसील देपालपुर के कृषक श्री कल्याण सिंह पिता कालू सिंह का सोयाबीन 4775 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर विक्रय हुआ है, जो भावांतर योजना अंतर्गत पंजीकृत किसान है। सोयाबीन का भाव अच्छा मिलने से किसानों में खुशी का माहौल देखने में आ रहा है। इंदौर जिले की गौतमपुरा देपालपुर उपमंडी में सबसे अधिक कुल 407.99 टन सोयाबीन की आवक हुई, जो कि पूरे प्रदेश में सर्वाधिक है। इसी तरह गौतमपुरा मंडी में 380.33 टन की आवक हुई, जो कि प्रदेश में सर्वाधिक आवक वाली टॉप 10 मंडियों में शामिल हैं।  इंदौर संभाग अंतर्गत धार कृषि उपज मंडी में आज मुहूर्त भाव में तुलसीराम की सोयाबीन को सर्वाधिक 7121 रूपये प्रति क्विंटल का भाव मिला।

बुरहानपुर जिले की रेणुका कृषि उपज मंडी प्रांगण में भावांतर योजना अंतर्गत सोयाबीन उपज की विक्रय का आज शुभारंभ हुआ। भावान्तर योजना के तहत 21 कृषकों द्वारा 536 क्विंटल सोयाबीन विक्रय किया गया। जिसमें सोयाबीन का उच्चतम भाव 4175 रुपये प्रति क्विंटल रहा।   झाबुआ कृषि उपज मंडी में सबसे पहले कृषक श्री रामसिंह की उपज की गुणवत्ता के आधार पर बोली प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसमें राज ट्रेडर्स के श्री अजय पुरोहित द्वारा अंतिम बोली 4161 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित की गई। इसी प्रकार कृषि उपज मंडी समिति थांदला में 04 कृषकों द्वारा कुल 60 क्विंटल तथा पेटलावद, उपमंडी बामनिया एवं सारंगी में 15 कृषकों द्वारा कुल 187 क्विंटल सोयाबीन का विक्रय किया गया।  खण्डवा कृषि उपज मंडी में सबसे पहले कृषक श्री कत्थालाल मानसिंह, निवासी बिलखेड़ी का 24 क्विंटल सोयाबीन पंजीकृत फर्म सिंगाजी ट्रेडर्स द्वारा 4351 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर खरीदा गया। खण्डवा में प्रथम दिन कुल 398.60 टन सोयाबीन की आवक हुई।  इसी तरह बड़वानी जिले के अंजड़ मण्डी में 279.90 टन उपज की आवक हुई। प्रथम दिन प्रदेश में सर्वाधिक सोयाबीन आवक वाली टॉप 10 मंडियों में इंदौर संभाग अंतर्गत गौतमपुरा देपालपुर उपमंडी, खंडवा, गौतमपुरा और अंजड़ मंडी शामिल रहे।

शनिवार और रविवार को ये मंडियां रहेंगी चालू –  इंदौर संभाग में कुल 34 मंडियों में सोयाबीन खरीदी का कार्य प्रारंभ किया गया है। जिसमें से शनिवार, 25 अक्टूबर को इंदौर, थांदला, बेडिया, भीकनगांव, खेतिया और सेंधवा, ये 06  मंडियां चालू रहेंगी। अन्य में बैंक अवकाश होने से बंद रहेंगे। इसी तरह रविवार, 26 अक्टूबर को  बेड़िया  एवं बड़वानी, ये दो मंडियां चालू रहेंगी, अन्य शासकीय अवकाश होने से बंद रहेंगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement