राज्य कृषि समाचार (State News)

खरगोन जिले की प्रसिद्ध मिर्ची को एमएसपी के दायरे मे लाने की मांग

13 सितम्बर 2021, खरगोन खरगोन जिले की प्रसिद्ध मिर्ची को एमएसपी के दायरे मे लाने की मांग  मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल से खरगोन जिले के किसान और बड़वाह के पूर्व विधायक श्री हितेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में अपनी मांगो के समाधान के लिए मिले । खरगोन जिले के सबसे महत्वपूर्ण फसल  मिर्ची को समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने को लेकर थी। जिस पर कृषि मंत्री ने आश्वस्त किया कि इस बारे में मुख्यमंन्त्री श्री शिवराज सिंह चौहान से बात करेंगे और यह मांग केंद्र तक जाए ऐसा प्रयास किया जाएगा।  इसके अलावा बिंजलवाड़ा उद्वहन सिंचाई परियोजना के फेस 2 को यथा शीघ्र प्रारम्भ करने क मांग की गई । जिससे भीकनगांव के 72 और बड़वाह विधान सभा के 6 ग्राम हीरापुर, बीजलवाड़ा, दसोड़ा, बाल्या, जीरावट और सदगियाव को सिंचाई का लाभ मिल सके क्योंकि इस वर्ष खरीफ 21 के दौरान अल्प वर्षा के कारण इन सभी गांवों में किसानों द्वारा 2 से तीन बार बुआई के बाद भी फसल सूख गई है और ये सभी गांव एनवीडीए के कमांड क्षेत्र से बाहर है इसलिए इन गांवों में नहरों द्वारा सिंचाई सम्भव नही है और इस क्षेत्र में भू जल स्तर भी काफी नीचे है। खरगोन से आये प्रतिनिधि मंडल ने इन 6 गांवों को सूखा ग्रस्त कर तत्काल राहत देने की भी  मांग की ।कृषि मंत्री ने तत्काल सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा कर समाधान निकालने के निर्देश दिए । प्रतिनिधि मंडल में बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement