राज्य कृषि समाचार (State News)

समर्थन मूल्य पर मूँग खरीदी के पंजीयन और सत्यापन की तिथि बढ़ी

16 जून 2021, इंदौर । समर्थन मूल्य पर मूँग खरीदी के पंजीयन और सत्यापन की तिथि बढ़ी – इंदौर जिले में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूँग खरीदी के लिये व्यापक तैयारियां की गई है। राज्य शासन द्वारा मूँग खरीदी के पंजीयन तथा सत्यापन के लिये राज्य शासन द्वारा अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है।इंदौर  जिले में अब आगामी 20 जून तक पंजीयन और सत्यापन का कार्य किया जायेगा। पूर्व में अंतिम तिथि आज 16 जून थी।

उप संचालक कृषि श्री शिवसिंह राजपूत ने मूँग उत्पादक समस्त कृषकों से अपील की है कि वे अपने विकासखण्ड में स्थित पंजीयन केन्द्र पर जाकर अपना पंजीयन अवश्य करायें। समर्थन मूल्य पर उपार्जन हेतु पंजीयन तथा सत्यापन की तिथी 16 जून 2021 के स्थान पर 20 जून 2021 हो गई है। मूँग समर्थन मूल्य 7 हजार 196 रूपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदी प्रारम्भ हो रही है। श्री राजपूत ने बताया की ग्रीष्मकालीन मूँग फसल को प्रोत्साहन देने के लिए शासन द्वारा इस वर्ष इन्दौर जिले को भी ई-उपार्जन हेतु चयनित किया है। इन्दौर विकासखण्ड में सहकारी विपणन संस्था मर्यादित लक्ष्मीबाई नगर इन्दौर मण्डी केन्द्र क्रमांक-एक महू विकासखण्ड में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति महूगांव केन्द्र क्रमांक-एक कृषि उपज मण्डी समिति महू, सांवेर विकासखण्ड में सहकारी विपणन संस्था मर्यादित सांवेर एवं देपालपुर विकासखण्ड में सहकारी विपणन संस्था मर्यादित देपालपुर में पंजीयन केन्द्र खोले गये है। केन्द्रों पर पंजीयन कार्य चल रहा है।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement