राज्य कृषि समाचार (State News)

फसल बीमा योजना प्रसार रथ को रवाना किया

06 जुलाई 2023, नीमच: फसल बीमा योजना प्रसार रथ को रवाना किया – जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट परिसर नीमच से खरीफ मौसम 2023 में  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार रथ को हरी झण्‍डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री दिनेश मंडलोई, एग्रीकल्‍चर इंश्‍योरेंस कंपनी (AIC) के जिला प्रतिनिधि श्री जितेन्द्रसिंह तंवर  एवं कृषि, बीमा कंपनी का स्‍टॉफ भी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का यह प्रचार रथ जिले के सभी विकासखण्‍डों के सहकारी समिति‍ स्‍तर तक 3 से 31 जुलाई 2023 तक पहुंचेगा। खरीफ 2023 के लिये फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2023 है।

उपसंचालक कृषि श्री दिनेश मंडलोई ने बताया,कि नीमच जिले में सोयाबीन,मक्का, मुंगफली के फसल बीमा हेतु पटवारी हल्‍के अधिसूचित है। जिस हल्‍के में जो फसल अधिसूचित है, उसी का फसल बीमा किया जा सकेगा। इसके लिये क्षेत्र की सहकारी समिति, निकटतम बैंक या जन सेवा केंद्र(CSC)पर जाकर फसल बीमा कराया जा सकता है। जिन किसानों भाइयों के पास किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है,या ओव्‍हर-ड्यू है,या लेनदेन नहीं किया गया है।वे अऋणी कृषक के रूप में उपरोक्‍त अनुसार अपने क्षेत्र की सहकारी समिति, निकटतम बैंक या जनसेवा केंद्र(CSC) पर जाकर फसल बीमा करा सकते है। इसके लिये भूमि की पावती, बैंक खाते की पासबुक, आधार कार्ड की छायाप्रति, पटवारी द्वारा जारी बुआई का प्रमाण-पत्र एवं प्रिमियम राशि की आवश्‍कता होगी।

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements
Advertisement5
Advertisement