सीधी में धान उपार्जन केन्द्रों का सतत निरीक्षण जारी
02 जनवरी 2026, सीधी: सीधी में धान उपार्जन केन्द्रों का सतत निरीक्षण जारी – जिले में धान उपार्जन कार्य को सुचारु, पारदर्शी एवं किसान हितैषी बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा उपार्जन केन्द्रों पर सतत निरीक्षण किया जा रहा है। प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा औसत अच्छी गुणवत्ता (FAQ) धान का समर्थन मूल्य 2369 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है तथा जिले में धान उपार्जन कार्य 01 दिसम्बर 2025 से 20 जनवरी 2026 तक संचालित किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशानुसार राजस्व विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, उपायुक्त सहकारिता विभाग, मध्य प्रदेश स्टेट वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन एवं सहकारी केंद्रीय बैंक के अधिकारियों द्वारा जिले के विभिन्न धान उपार्जन केन्द्रों का नियमित एवं औचक निरीक्षण किया जा रहा है।
इसी क्रम में गत दिनों डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रियल सिंह द्वारा चुरहट खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया गया, वहीं राजेश कुमार सिंह ने कमर्जी, लकोड़ा, सोनपरी महिला स्व सहायता समूह तथा मां शारदा स्व सहायता समूह चुरहट सर्रा उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान धान की गुणवत्ता, तौल प्रक्रिया, स्टैकिंग व्यवस्था एवं परिवहन प्रबंधन की गहन जांच की गई। अधिकारियों ने केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि उपार्जन कार्य में किसानों के साथ किसी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता न हो और सभी प्रक्रियाएं शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सुनिश्चित की जाएं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान उपार्जन अवधि के दौरान सतत निरीक्षण की यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी, ताकि किसानों को समय पर भुगतान, सही तौल एवं गुणवत्ता के अनुसार उचित मूल्य प्राप्त हो सके।V
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


