झाबुआ जिले में कृषि आदान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का सतत निरीक्षण
18 दिसंबर 2025, झाबुआ: झाबुआ जिले में कृषि आदान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का सतत निरीक्षण – जिले के कृषकों को गुणवत्तायुक्त कृषि आदान (बीज, उर्वरक, पौ.सं.औ.) की सुगमता व उचित पर उपलब्धता के दृष्टिगत आदान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरंतर भ्रमण कर निरीक्षण कार्य प्रचलित है। जिला कलेक्टर नेहा मीना द्वारा समय-समय पर प्रदत्त निर्देशों के परिपालन में जिले के समस्त आदान विक्रेताओं के फर्म का निरीक्षण करते हुए पाई गई अनियमितताओं पर नियमानुसार समुचित कार्यवाही भी की जा रही है।
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला झाबुआ श्री एन. एस. रावत द्वारा बताया गया है कि कृषकों की आवश्यकता के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण आदान उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विभागीय अमले द्वारा निरंतर भ्रमण कर कार्यवाही जारी है।
उन्होंने बताया कि आदान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों में निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर 41 प्रतिष्ठानों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर समयावधि में प्रतिउत्तर चाहा गया है। प्रतिउत्तर संतोषजनक नहीं पाए जाने के स्थिति में प्रक्रिया अनुसार आगामी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। विभाग द्वारा अपील की गई है कि कृषक बन्धु गुणवत्तायुक्त कृषि आदान अधिकृत विक्रेता से निर्धारित मूल्य पर क्रय करें व पक्का बिल अवश्य प्राप्त करें।
जिन आदान विक्रेताओं के यहां निरीक्षण किया उनमें श्री साई क्राप केयर बोलासा, अग्रवाल कृषि सेवा केन्द्र झकनावदा, गायत्री कृषि सेवा केन्द्र सारंगी, प्रकाचन्द कनकमल मण्डोत झकनावदा, अंकित एग्रो एजेन्सी झकनावदा, जयस ट्रेडर्स झकनावदा, मुकेश अनोखीलाल पेटलावद, विमलचन्द राजमल जैन पेटलावद, ऋषभ जैन पेटलावद, अनोखीलाल रतीचन्द करवड़, मुकेश ट्रेडर्स करवड़, मॉ त्रिपुरा एग्रो एजेन्सी बामनिया, रतनलाल लालचन्द मेहता बामनिया, दिलीप कुमार बाबुलाल सारंगी, सुनिल कुमार बाबुलाल सारंगी, शिवम ट्रेडर्स सारंगी, सुजानमल रामलाल बम्बोरी सारंगी, अमन ट्रेडर्स बरवेट, कल्याणी एग्रो एजेन्सी बावड़ी, चौधरी एजेन्सी रायपुरिया, राघव कृषि सेवा केन्द्र रायपुरिया, जैन एजेन्सी रायपुरिया, दिनेशचन्द बापुलाल भण्डारी रायपुरिया, चौधरी इन्टरप्राजेस पेटलावद, वैभव निर्मल मेहता पेटलावद, पृथ्वी कृषि सेवा केन्द्र पेटलावद, पटवा एग्रो सेल्स पेटलावद, मैलीवार एजेन्सी बामनिया, सांवरिया एग्रो एजेन्सी बामनिया, श्री कृष्णा ट्रेडर्स रायपुरिया, चौधरी एग्री बिजनेस रायपुरिया, श्री केदारनाथ किसान बाजार पेटलावद, राजकुमार चर्तुभुज भण्डारी रायपुरिया विकासखण्ड पेटलावद एवं राठौर कृषि सेवा केन्द्र पारा, भण्डारी ब्रदर्स पारा, नर्मदा बीज भण्डार पारा, देवराज परमार कृषि सेवा केन्द्र पारा, श्रीराम कृषि सेवा केन्द्र पारा, पाटीदार एग्रो सेल्स पारा, गुजरात कृषि सेवा केन्द्र पारा, निखिल पाटीदार कृषि सेवा केन्द्र पारा विकासखण्ड रामा शामिल हैं।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


