राज्य कृषि समाचार (State News)

कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा आज से, मंदसौर जिले से होगी शुरू

10 सितम्बर 2024, भोपाल: कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा आज से, मंदसौर जिले से होगी शुरू – कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा आज मंगलवार से शुरू होगी और इसका आगाज मंदसौर जिले के गरोठ से होगा। इंदौर उज्जैन जिले के साथ ही प्रदेश के अन्य सभी जिलों में यह यात्रा निकलेगी।

मध्य प्रदेश के किसान वोटरों को साधने के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर प्रदेश में 10 सितंबर से किसान न्याय यात्रा शुरू करने जा रही है।   एजेंडा न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग है। मंदसौर के गरोठ से शुरू हो रही किसान न्याय यात्रा 13 सितंबर को होशंगाबाद जिले से होते हुए आगर मालवा और फिर इंदौर में पहुंचेगी  और इंदौर में आम सभा भी आयोजित किया जाएगा।  किसान न्याय यात्रा प्रदेश की सभी जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भी निकाली जाएगी।  

Advertisement
Advertisement

यह यात्रा 13 सितम्बर को टिमरनी से होशंगाबाद होते हुए आगामी 15 सितम्बर को आगर मालवा पहुंचेगी। इसके बाद यह यात्रा आगामी 22 सितम्बर को इंदौर में पहुंचेगी. किसान न्याय यात्रा में पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी और किसान नेता शामिल होंगे।  जीतू पटवारी ने कहा कि इस साल किसानों से सोयाबीन दस साल पुराने भाव पर खरीदी जा रही है. किसानों की खेती की लागत लगभग 4,000 रुपये प्रति क्विंटल थी, लेकिन फसल की कीमत 3,800 रुपये दी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सोयाबीन की फसल की कीमत स्पष्ट रूप से यह दिखाती है कि किसानों की आय दोगुनी करने का बीजेपी का वादा झूठा है. उन्होंने दावा किया कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में बीजेपी ने राज्य में विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए सोयाबीन की फसल की खरीद की घोषणा की है।   मालूम हो कि पिछले महीने ही मंदसौर में कुछ सोयाबीन किसानों ने कम भाव के चलते कई एकड़ खेत में सोयाबीन की खड़ी फसल को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया था. उस समय इसका वीडियो काफी वायरल हुआ था. जीतू पटवारी ने भी इसका वीडियो शेयर कर बीजेपी सरकार को घेरा था. वहीं, अब कांग्रेस मंदसौर से ही किसान न्याय यात्रा शुरू करने जा रही है। 

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement