राज्य कृषि समाचार (State News)

गौशालाओं के भौतिक सत्यापन का कार्य समयबद्ध पूर्ण करें-मुख्य सचिव

राज्य स्तरीय सलाहकार समिति की 14वीं समीक्षा बैठक

11 जून 2022, जयुपर । गौशालाओं के भौतिक सत्यापन का कार्य समयबद्ध पूर्ण करें-मुख्य सचिव – मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने निर्देश दिये की गौशालाओं के भौतिक सत्यापन का कार्य समयबद्ध पूर्ण किया जाये ताकि गौवंशों के विकास के कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके। 

श्रीमती शर्मा शासन सचिवालय स्थित कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गौसंरक्षण एवं संवर्धन निधि की राज्य स्तरीय सलाहकार समिति की 14वीं समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के अप्रेल, मई, जून व जुलाई की प्रथम चरण की सहायता राशि की प्रक्रिया तय समय में पूरी की जाए। 

Advertisement
Advertisement

गोपालन विभाग के शासन सचिव श्री पूर्ण चन्द्र किशन ने गत बैठक में लिऐ गये निर्णयों की प्रगति की जानकारी एवं आगामी गोपालन विभाग की कार्य योजना के बारे में विस्तार से अवगत करवाया।  

बैठक में पंचायती राज शासन सचिव श्री नवीन जैन, आपदा प्रबन्धन शासन सचिव श्री आशुतोष ए.टी.पेडणेकर, वित्त सचिव (व्यय) श्री नरेश कुमार ठकराल, आयुक्त कृषि श्री कानाराम महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक श्री महावीर प्रसाद, स्वायत शासन विभाग निदेशक श्री हृदेश कुमार एवं गोपालन विभाग निदेशक डॉ. लाल सिंह एवं विभाग के उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे।

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement