राज्य कृषि समाचार (State News)

नारियल की जटाएं, पानी बचाएं- जागरूकता अभियान

2 मार्च 2023, भोपाल । नारियल की जटाएं, पानी बचाए- जागरूकता अभियान – अखिल भारतीय समन्वित कृषिरत महिला अनुसंधान परियोजना द्वारा गांव मदार में विद्यालयी  छात्र-छात्राओं के लिए ‘जल ही जीवन है’ पर एक दिवसीय जागरूकता प्रशिक्षण आयोजित किया गया। ‘जल ही जीवन है’ मिशन के अंतर्गत डॉ. पी. सी. जैन, जल सरंक्षण मित्र ‘वाटर हीरो’ ने जल संरक्षण का महत्व बताते हुए शुद्ध जल की परख, घर से लाये जल नमूनों का टीडीएस नाप कर की। उन्होंने एक लघु नाटिका के द्वारा जीवन में जल के महत्व को बताया। साथ ही वेस्ट का  बेस्ट उपयोग पेड़ पौधों व गमलों के चारों और नारियल के छिलके बिछाकर बताया। उन्होंने कहा कि छिलकों को चारों और बिछा देने से पानी उड़ेगा नहीं और पौधों को कम पानी देना पड़ेगा जिससे जल की बचत होगी।  प्रशिक्षण में परियोजना प्रभारी डॉ. विशाखा बंसल ने दैनिक जीवन में जल संरक्षण का महत्व बताते हुए वर्षा जल संरक्षण संरचना को विस्तारपूर्वक समझाया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सीता मोगिया ने महिलाओं के लिए पानी की विकट समस्या से अवगत करवाते हुए इस ‘जल ही जीवन है’ अभियान की भूरि-भूरि प्रशंसा की। अंत में डॉ. सीमा डांगी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

महत्वपूर्ण खबर: गेहूं की फसल को चूहों से बचाने के उपाय बतायें

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement