राज्य कृषि समाचार (State News)

सीएम योगी ने पशु नस्ल विकास वर्कशॉप का किया शुभारंभ: बोले- किसान की समृद्धि बिना खुशहाली संभव ही नहीं

15 जुलाई 2025, लखनऊ: सीएम योगी ने पशु नस्ल विकास वर्कशॉप का किया शुभारंभ: बोले- किसान की समृद्धि बिना खुशहाली संभव ही नहीं –  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ‘पशु नस्ल विकास’ वर्कशॉप का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में पशुपालन, डेयरी और किसानों से जुड़ी कई अहम घोषणाएं की गईं। सीएम योगी ने इस मौके पर कहा कि किसानों की समृद्धि के बिना देश की खुशहाली संभव नहीं है, इसलिए खेती और पशुपालन को एक-दूसरे का पूरक बनाकर सरकार काम कर रही है।

तीन नई परियोजनाओं की सौगात

कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने गोरखपुर के कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण संस्थान और अमेठी, बरेली और मथुरा में तीन नई पशुपालन परियोजनाओं का बटन दबाकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से राज्य में पशुधन की गुणवत्ता बढ़ेगी और पशुपालकों को स्थायी आय का जरिया मिलेगा।

दूध उत्पादन में यूपी देश में नंबर-1

सीएम योगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश आज दूध उत्पादन में देश का नंबर-1 राज्य है। यहां पांच मिल्क प्रोड्यूसर कंपनियां सक्रिय रूप से काम कर रही हैं, जिनसे लाखों महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। उन्होंने कहा कि खेती और पशुपालन एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं, और दोनों को साथ लेकर चलने से ही किसान आर्थिक रूप से मजबूत होगा।

स्थानीय नस्लों के संरक्षण पर जोर

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्थानीय पशु नस्लों के संरक्षण और संवर्धन पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने बताया कि राज्य की गोआश्रय नीति के तहत वर्तमान में 14 लाख से ज्यादा गोवंश की देखभाल की जा रही है। इसके लिए सरकार ने तीन योजनाएं शुरू की हैं:
1. सरकारी गोशालाएं
2. पशुपालकों को सहयोग योजना
3. कुपोषित परिवारों को दुधारू गाय देने की योजना

 प्राकृतिक खेती को मिल रहा बढ़ावा

सीएम योगी ने कहा कि केमिकल आधारित खेती से पर्यावरण और स्वास्थ्य को नुकसान हो रहा है। इसलिए सरकार गौ आधारित प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है। गंगा के किनारे के 27 जिलों और बुंदेलखंड क्षेत्र में प्राकृतिक खेती के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं।

पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था मजबूत

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि अंबेडकर नगर के चारा उत्पादन केंद्र को राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) को सौंपा जाएगा। इससे पशुपालकों को बेहतर और पोषक चारा मिल सकेगा। साथ ही, गोरखपुर, कानपुर और कन्नौज में भी नए डेयरी प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है।

किसानों ने साझा किए अनुभव

कार्यशाला में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ‘ललन सिंह’, राज्य मंत्री धर्मपाल सिंह, गोसेवा आयोग अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सफल किसानों ने भी मंच से अपने अनुभव साझा किए और बताया कि सरकारी योजनाओं और प्रशिक्षण की मदद से उन्होंने आमदनी में बढ़ोतरी की है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements