सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान में ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ आयोजित
30 दिसंबर 2025, इंदौर: सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान में ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ आयोजित – भारत सरकार तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुपालन में इंदौर स्थित राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान में 16 – 31 दिसम्बर के दौरान ‘ स्वच्छता पखवाड़ा 2025” का आयोजन किया गया। प्रारंभ में संस्थान के निदेशक डॉ के.एच.सिंह द्वारा नियमित एवं अनुबंधित सभी कर्मचारियों, छात्र छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई|
इस पखवाड़े के दौरान संस्थान के कार्यालय भवन तथा आवासीय परिसर के प्रमुख मार्गों पर स्वच्छता बैनरों को लगाकर ‘स्वास्थ्य एवं स्वच्छता ‘ बाबत जागरूकता से कर्मचारियों को अवगत कराया गया | 29 दिसंबर को इस पखवाड़े के अन्तर्गत “स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम” हेतु वॉकथान (Walkathon) आयोजित की गई जिसमें संस्थान के हितग्राहियों एवं सभी कर्मचारियों ने भाग लिया ।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


