मुख्यमंत्री दुधारू पशु योजना: उमरिया के किसान को 90% सब्सिडी पर मिली मुर्रा नस्ल की भैंस
24 नवंबर 2025, उमरिया: मुख्यमंत्री दुधारू पशु योजना: उमरिया के किसान को 90% सब्सिडी पर मिली मुर्रा नस्ल की भैंस – मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना अंतर्गत उमरिया में 17 बैगा हितग्राहियों को मुर्रा नस्ल की भैंस का वितरण किया गया। योजना का उद्देश्य बैगा, भारिया और सहारिया जैसी विशेष पिछड़ी जनजातियों की आर्थिक स्थिति और पोषण में सुधार करना है।योजना के तहत,इन समुदायों के लाभार्थियों को 90 प्रतिशत सब्सिडी पर दुधारू पशु ( गाय या भैंस) उपलब्ध कराए जाते हैं।
हितग्राही जुगराजी बैगा पिता नथिया बैगा निवासी ग्राम पंचायत करकेली ने बताया कि मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना के तहत कार्यालय में आवेदन किया । योजना के तहत 90 प्रतिशत का अनुदान प्रदेश सरकार व्दारा तथा 10 प्रतिशत का अंशदान मेरे व्दारा किया गया। योजना के तहत दुधारू भैंस का प्रदाय किया गया है इसके साथ 4.50 क्विटल दाने का प्रदाय किया गया है। साथ ही एक साल का बीमा भी किया गया है। उन्होने कहा कि भैंस का दूध बाजारों मे विक्रय करेंगे जिससे होने वाली आय से बेहतर तरीके से परिवार का संचालन हो सकेगा।मैं इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को धन्यवाद देता हूं।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


