मुख्यमंत्री आज करेंगे सिंगल क्लिक, पीएम आवास और स्वनिधि के हितग्राहियो के खातों में जाएगी राशि
08 दिसम्बर 2022, खरगोन: मुख्यमंत्री आज करेंगे सिंगल क्लिक, पीएम आवास और स्वनिधि के हितग्राहियो के खातों में जाएगी राशि – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को मंदसौर से पीएम आवास और पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से दोनों योजनाओं के चिन्हाकित हितग्राहियों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक के द्वारा राशि प्रदाय भी करेंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण खरगोन के शा. महाविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में किया जाएगा। नगर पालिका सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल ने बताया कि स्थानीय स्तर पर दोपहर 1 से 2 बजे के बीच वार्ड क्रमांक 18 एवं 20 में हितग्राहियों के पीएम आवास में गृहप्रवेश किया जाएगा। मंदसौर से सीधा प्रसारण दोपहर 2:30 बजे होगा।
महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (07 दिसम्बर 2022 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )