छत्तीसगढ़ की ‘लखपति दीदी’: सब्जी उत्पादन से कर रहीं सालाना 3.5 लाख की कमाई
29 जुलाई 2025, भोपाल: छत्तीसगढ़ की ‘लखपति दीदी’: सब्जी उत्पादन से कर रहीं सालाना 3.5 लाख की कमाई – छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान” के जरिए आज कई महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। ऐसी ही एक मिसाल हैं श्रीमती केतकी बाई पटेल, जो आज सभी के बीच “लखपति दीदी” के नाम से पहचानी जाती हैं। वे जनपद पंचायत दुर्ग के आमटी ग्राम की निवासी हैं और प्रगति महिला स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष भी हैं।
शुरुआत में थी आर्थिक तंगी, फिर मिला समूह का सहारा
केतकी दीदी की सफलता की कहानी आसान नहीं रही। शुरुआत में उनके पास संसाधनों की कमी थी, और आर्थिक तंगी के कारण वे सब्जी उत्पादन का कार्य बड़े स्तर पर नहीं कर पा रही थीं। फिर उन्हें बिहान योजना की जानकारी मिली, जिससे प्रेरित होकर उन्होंने अन्य महिलाओं के साथ मिलकर स्व-सहायता समूह का गठन किया।
बचत से शुरुआत, लोन से मिली रफ्तार
समूह में छोटी-छोटी बचत के जरिए उन्होंने
समूह को मजबूत बनाया। बाद में उन्होंने बैंक लिंकेज के माध्यम से 30 हजार रुपए का ऋण लिया और सब्जी उत्पादन का कार्य शुरू किया।
इसके बाद बिहान योजना से सामुदायिक निवेश कोष के तहत उन्हें 20 हजार रुपए का अतिरिक्त लोन भी मिला, जिससे उनका व्यवसाय और आगे बढ़ा।
आधुनिक तकनीकों से बढ़ी उपज और कमाई
केतकी दीदी ने अपनी एक एकड़ निजी भूमि पर सब्जी उत्पादन शुरू किया। धीरे-धीरे उन्होंने मचान विधि जैसी आधुनिक तकनीकों को अपनाया, जिससे उत्पादन की गुणवत्ता और मात्रा दोनों में वृद्धि हुई। आज उनके खेत में भिंडी, बरबटी, करेला, मक्का, बैंगन, भाजी जैसी कई मौसमी सब्जियां उगाई जाती हैं।
बाजार में होती है सीधी बिक्री, कमाई है शानदार
केतकी दीदी हफ्ते में चार दिन बाजार में सब्जियां बेचती हैं – दो दिन निकुम बाजार और दो दिन आलबरस बाजार में। उनकी दैनिक बिक्री करीब 3500 रुपए तक होती है। इससे वे हर हफ्ते लगभग 14 हजार रुपए, और महीने में लगभग 32 हजार रुपए की शुद्ध आय अर्जित कर रही हैं। वार्षिक रूप से उनकी कमाई करीब 3.5 लाख रुपए हो चुकी है।
कमाई से बदली जिंदगी, और मजबूत हुए कदम
आमदनी बढ़ने के साथ ही केतकी दीदी ने स्वयं का पक्का मकान बनवाया, पावर डीलर मशीन खरीदी और अब उन्होंने 5 एकड़ अतिरिक्त भूमि भी खरीदी है, जिसमें वे धान की खेती कर रही हैं।
मेहनत और आत्मनिर्भरता की बनी मिसाल
आज केतकी दीदी सब्जी उत्पादन और अपनी मेहनत के बल पर “लखपति दीदी” के रूप में मशहूर हैं। वे सिर्फ अपने परिवार का सहारा नहीं बनीं, बल्कि क्षेत्र की अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन गई हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: