Chhattisgarh: खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता से किसानों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
07 जुलाई 2025, रायपुर: Chhattisgarh: खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता से किसानों के चेहरों पर लौटी मुस्कान – छत्तीगसगढ़ राज्य शासन के स्पष्ट निर्देशों के अनुरूप बालोद जिले सहित पूरे प्रदेश में किसानों को समय पर खेती के लिए आवश्यक संसाधन खाद और बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। बालोद जिले में सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को खाद-बीज की सहज और समुचित आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है, जिससे किसानों के चेहरे पर संतोष और प्रसन्नता की झलक साफ देखी जा सकती है।
समय पर मिली खाद-बीज से खेती शुरू
ग्राम बघमरा के किसान श्री विमलचंद पटेल ने सेवा सहकारी समिति मेढ़की से डीएपी, पोटाश और यूरिया प्राप्त कर खेती की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने जानकारी दी कि वे लगभग चार एकड़ में धान की खेती करते हैं और खाद-बीज की उपलब्धता ने उन्हें समय पर बुआई शुरू करने में मदद की है। श्री पटेल ने शासन की व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि समितियों में न तो खाद की कमी है और न ही बीज की, जिससे किसान अपनी ज़रूरत के अनुसार सामग्री प्राप्त कर पा रहे हैं।
सरकारी योजनाओं से बढ़ा आत्मविश्वास
श्री पटेल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, कृषक उन्नति योजना जैसी योजनाओं ने किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है। उन्होंने कहा कि सोसायटियों के माध्यम से खाद-बीज वितरण की यह व्यवस्थित व्यवस्था किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार राज्य शासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि प्रदेश के किसानों को खेती के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई न हो। इसी क्रम में बालोद जिले के जिला प्रशासन द्वारा खाद-बीज की आपूर्ति और वितरण की पूरी व्यवस्था सुदृढ़ की गई है। सेवा सहकारी समिति मेढ़की सहित अन्य समितियों में समुचित मात्रा में खाद और बीज की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है, जिससे किसानों को समय पर कृषि कार्य के लिए आवश्यक संसाधन मिल सकें।
किसानों ने जताया आभार
श्री विमलचंद पटेल सहित अन्य किसानों ने शासन-प्रशासन की इस समयबद्ध और सुनियोजित व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे उन्हें खेती में नया आत्मविश्वास मिला है। समय पर खाद-बीज की उपलब्धता ने खेती को लेकर किसानों के बीच उत्साह बढ़ाया है और वे बेहतर उत्पादन की दिशा में आशावादी होकर जुटे हुए हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:


