राज्य कृषि समाचार (State News)

छत्तीसगढ़: 29 अगस्त से रायपुर में होगा राष्ट्रीय कृषि अभियंता सम्मेलन: विधानसभा अध्यक्ष करेंगे उद्घाटन

28 अगस्त 2024, रायपुर: छत्तीसगढ़: 29 अगस्त से रायपुर में होगा राष्ट्रीय कृषि अभियंता सम्मेलन: विधानसभा अध्यक्ष करेंगे उद्घाटन – इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में 29 से 30 अगस्त 2024 के बीच “सतत विकास के लिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार हेतु कृषि अभियंताओं का योगदान” विषय पर 36वां राष्ट्रीय सम्मेलन और राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ 29 अगस्त को सुबह 10:45 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे, जबकि इसकी अध्यक्षता कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम करेंगे।

इस राष्ट्रीय सम्मेलन में कृषि के विकास के लिए महत्वपूर्ण विषयों जैसे फार्म मशीनरी, कृषि प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन, गैर-पारंपरिक ऊर्जा स्रोत, मिट्टी और जल संरक्षण पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। साथ ही, आधुनिक तकनीकों जैसे ड्रोन, रिमोट सेंसिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स का कृषि में उपयोग पर सार्थक संवाद और विचार-विमर्श होगा।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, केन्द्रीय भू-जल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुनील के. अम्बस्ट, और इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजिनियर्स (इंडिया) के उपाध्यक्ष डॉ. नूतन के. दास विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन का आयोजन इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजिनियर्स (इंडिया) छत्तीसगढ़ स्टेट सेंटर और स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के सहयोग से किया जा रहा है।

आयोजन सचिव डॉ. विनय कुमार पांडे ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के विद्वतजन, वैज्ञानिक, उद्योगपति, और प्रगतिशील कृषक शामिल होंगे। इस दौरान किसानों की आय बढ़ाने के लिए यथोचित रणनीतियों पर भी विचार किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement

सम्मेलन में आईआईटी खड़गपुर के पूर्व प्राध्यापक डॉ. बी.सी. मल, परभणी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. इंद्रमणी, और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सहायक महानिदेशक डॉ. ए.के. सिंह जैसे देश भर के विख्यात विषय विशेषज्ञ भाग लेंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement