मध्यप्रदेश में प्रमाणित बीज वितरण में तेजी, किसान उठा रहे “साथी पोर्टल” का लाभ: कृषि मंत्री कंषाना
30 जुलाई 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश में प्रमाणित बीज वितरण में तेजी, किसान उठा रहे “साथी पोर्टल” का लाभ: कृषि मंत्री कंषाना – किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने जानकारी दी है कि मध्यप्रदेश में खरीफ फसलों की बोवनी के लिए किसानों को केंद्र सरकार के मापदंडों के अनुरूप प्रमाणित बीज “साथी पोर्टल” के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को उच्च गुणवत्ता वाला बीज उपलब्ध कराने के लिए बीज प्रमाणीकरण संस्था द्वारा सतत प्रमाणीकरण कार्य किया जा रहा है, जिससे खरीफ फसलों का उत्पादन बेहतर हो सके।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से सिंचाई की व्यवस्था
कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना भी सक्रिय रूप से संचालित की जा रही है। इसके अंतर्गत ई-कृषि यंत्र पोर्टल के माध्यम से किसान आवेदन कर सकते हैं। इसके जरिए स्प्रिंकलर, ड्रिप इरिगेशन, पंप सेट जैसे आधुनिक सिंचाई साधनों की सुविधा किसानों को मिल रही है, जिससे पानी की बचत और उत्पादन में वृद्धि संभव हो रही है।
श्री कंषाना ने कहा कि राज्य सरकार की नलकूप खनन योजना का लाभ भी किसानों को मिल रहा है। इस योजना के तहत पात्र कृषकों से आवेदन प्राप्त कर खनन एवं यंत्र स्थापना की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है, ताकि सिंचाई के संसाधनों को बढ़ाया जा सके।
कृषि मंडियों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित
कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश की कृषि मंडियों में सभी मूलभूत सुविधाएं किसानों को दी जा रही हैं। इनमें प्लेटफार्म, लिंक सीसी रोड, पेयजल व्यवस्था, तोलकांटा (तोल सुविधा), कृषक विश्रामगृह जैसे ढांचे शामिल हैं, जिससे किसान अपनी उपज को सही तरीके से मंडी में बेच सकें और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।
किसानों को तकनीक और सुविधा दोनों से मिल रहा लाभ
राज्य सरकार द्वारा डिजिटल तकनीक (जैसे साथी पोर्टल और ई-कृषि यंत्र पोर्टल) और भौतिक संरचनाओं (जैसे मंडी सुविधाएं, सिंचाई यंत्र) के बेहतर संयोजन के जरिए किसानों को खेती के हर चरण में सहयोग दिया जा रहा है। कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने और कृषि को लाभकारी व्यवसाय बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: