राज्य कृषि समाचार (State News)

नहर संस्था अध्यक्षों ने सिंचाई हेतु पानी छोड़ने की मांग की

07 नवंबर 2024, मनावर: नहर संस्था अध्यक्षों ने सिंचाई हेतु पानी छोड़ने की मांग की – रबी का सीजन शुरू हो गया है।  मनावर एवं आसपास के क्षेत्र  के किसान गेहूं , चना आदि की बुवाई में व्यस्त  हो गए हैं। फसलों को सिंचाई के लिए पानी की ज़रूरत को देखते हुए नहर जल उपभोक्ता संस्था अध्यक्षों ने ओंकारेश्वर चतुर्थ चरण नहर ग्रुप 2  की नहरों में तुरंत पानी छोड़ने हेतु आज कार्यपालन यंत्री , नर्मदा विकास संभाग क्रमांक 30 , मनावर को आवेदन सौंपकर नहरों में पानी छोड़ने की मांग की।

किसान नेता श्री कमल चोयल , निगरनी ने कृषक जगत को बताया कि जल उपभोक्ता संस्था अध्यक्ष क्र 23 देवला श्री अनिल सोलंकी, क्र 25 बागल्या श्री रामेश्वर शिंदे ,क्र 26 पंचखेड़ा दुर्गा पाटीदार , क्र 27 सिंघाना श्री राजू परिहार ने ओंकारेश्वर चतुर्थ चरण नहर ग्रुप 2  (अंडर ग्राउंड सीसी पाइप ) में पानी छोड़ने का आवेदन श्री आलोक चौबे ,प्रभारी कार्यपालन यंत्री ,नर्मदा विकास संभाग क्रमांक 30, मनावर को सौंपा। श्री चौबे ने इस बाबत वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर  किसान नेता श्री सहदेव पाटीदार ,सिरसाला भी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि क्षेत्र के किसानों द्वारा रबी फसलों की सिंचाई के लिए प्रति वर्ष नर्मदा विकास  विभाग मनावर को समय पूर्व आवेदन  दिया जाता है, ताकि विभाग समय रहते नहरों की सफाई /आवश्यक रखरखाव कर सके और किसानों को उनकी ज़रूरत के समय नहरों से सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सके।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement