राज्य कृषि समाचार (State News)

मंडला में अमानक उर्वरक का क्रय- विक्रय प्रतिबंधित

12 सितम्बर 2025, मंडला: मंडला में अमानक उर्वरक का क्रय- विक्रय प्रतिबंधित – उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंडला से प्राप्त जानकारी के अनुसार उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 के तहत उर्वरक एसएसपी, विक्रेता लेम्प्स केहरपुर के नमूने गुणवत्ता परीक्षण में अमानक पाए जाने के फलस्वरूप संबंधित लॉट व बैच नंबर FEB-MB124PP-00209 तथा एसएसपी उर्वरक के विक्रेता एमपी स्टेट कॉपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड निवास के लॉट व बैच नंबर एपीके/डी/जी/03 के उर्वरकों का जिले में क्रय-विक्रय, भंडारण एवं परिवहन तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है।

श्री अश्वनी झरिया , उप संचालक  कृषि ,मंडला ने कृषक जगत को बताया कि डीएलसी मंडला पर एसएसपी खेतान कम्पनी का पाया गया है।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements