भाकिसं ने भूमि अधिग्रहण के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध किया
प्रशासन ने सर्वे कार्य रोका
12 फ़रवरी 2025, इंदौर: भाकिसं ने भूमि अधिग्रहण के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध किया – भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसानों ने मंगलवार को पश्चिमी रिंग रोड़ हेतु किए जा रहे भूमि अधिग्रहण के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रशासन द्वारा एसडीएम के नेतृत्व में किसानों की निजी भूमि का जॉइंट सर्वे किया जाना था, लेकिन किसानों के विरोध के कारण सर्वे को स्थगित कर दिया गया।
भाकिसं के जिला प्रचार प्रसार प्रमुख श्री राहुल मालवीया ने बताया कि देपालपुर तहसील के ग्राम बेटमा खुर्द और किशनपुरा गांव में किसान बड़ी संख्या में एकत्रित हुए और सर्वे प्रक्रिया का एकमत से विरोध किया। किसानों के विरोध के चलते एसडीएम ने सर्वे कार्य को टाल दिया। बता दें कि पूर्व में रेसीडेंसी कोठी में कलेक्टर से भारतीय किसान संघ ने मांग रखी थी कि जब तक किसानों और प्रशासन की सहमति नहीं बनती तब तक सर्वे को कार्य टाला जाए। संभाग अध्यक्ष श्री कृष्णपाल सिंह राठौर ने सरकार से मांग की कि पहले मुख्यमंत्री के साथ किसानों की उचित बैठक आयोजित की जाए, जिससे उनकी मांगों को सुना जा सके। उन्होंने कहा कि किसानों की सहमति के बिना भूमि अधिग्रहण का विरोध किया जाएगा ।
भारतीय किसान संघ ने प्रशासन को आगाह किया कि जब तक किसानों के हितों को ध्यान में रखकर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा। इस आंदोलन में भारतीय किसान संघ की ओर से संभाग अध्यक्ष श्री कृष्णपाल सिंह राठौर, जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाटीदार , श्री दिलीप मुकाती , श्री धर्मेंद्र चौधरी, राहुल मालवीया सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: