भाकिसं पांढुर्ना ने विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा
13 सितम्बर 2025, (उमेश खोड़े, पांढुर्ना): भाकिसं पांढुर्ना ने विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा – भारतीय किसान संघ , पांढुर्ना ने किसानों की खेती से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम बहुसूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसीलदार श्री विनय प्रकाश ठाकुर को सौंपा। ज्ञापन देते समय भाकिसं के तहसील और जिला पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
सौंपे गए ज्ञापन में भूली जलाशय के प्रभावितों को मोरडोंगरी की गाइड लाइन के हिसाब से समान मुआवजा देने ,हाइवे पर पुनर्वास, खाद -बीज की आपूर्ति ,अधिक राशि के बिजली बिल , मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 के किसानों का ब्याज माफ़ न होना ,2023 -24 खरीफ और रबी 2024 -25 में हुए नुकसान की मुआवजा राशि न मिलना , फसल बीमा का लाभ न मिलना , उद्यानिकी विभाग में 2019 से प्रधानमंत्री फसल बीमा बंद है उसे पुनः शुरू करने के अलावा कृषि ,सिंचाई , विद्युत् एवं राजस्व विभाग से संबंधित कई समस्याओं का उल्लेख किया गया था।
ज्ञापन देते समय भाकिसं के जिलाध्यक्ष श्री राजकुमार जायसवाल ,तहसील अध्यक्ष श्री प्रदीप खवसे ग्राम धावड़ीखापा के श्री मंसाराम खोड़े ,श्री प्रकाश देशमुख ,श्री संदीप खोड़े, श्री लक्ष्मण कामड़े,श्री दिनेश धारपुरे , श्री विनय डिगरसे , श्री कैलाश धारपुरे और श्री नामदेव पराड़कर सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture