चावल सम्मेलन में शामिल बासमती – चिन्नोर
07 नवंबर 2025, भोपाल: चावल सम्मेलन में शामिल बासमती – चिन्नोर – नई दिल्ली में इंटरनेशनल राइस एक्सपोर्टेशन फेडरेशन (IREF) द्वारा भारत अंतरराष्ट्रीय चावल सम्मेलन 2025 का सफल आयोजन किया गया। उक्त संगठन के विश्व में 7,750 से अधिक सदस्य / संस्था शामिल हैं, जिनमें निर्यातक, प्रोसेसर, लॉजिस्टिक्स फर्म्स एवं कृषक संगठन प्रमुख हैं। सम्मेलन में भारत के सभी राज्यों के साथ-साथ कनाडा, थाईलैंड, दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जैसे देशों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।मध्यप्रदेश से इस कार्यक्रम में बालाघाट जिले का जीआई टैग प्राप्त चिन्नौर चावल तथा रायसेन जिले का बासमती चावल प्रदर्शित किया गया।

बालाघाट से श्री मृणाल मीणा कलेक्टर एवं श्री फूलसिंह मालवीय उपसंचालक कृषि एवं रायसेन जिले से श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा कलेक्टर एवं श्री के पी भगत उप संचालक कृषि के नेतृत्व में स्टाल लगाए गए । बालाघाट कृषि विभाग से सुश्री मोनिका उइके, श्रीमती लक्ष्या जानेवार, श्री थनेन्द्र करते, श्री मनोज पटले, तथा किसान श्री ईशुपाल चौहान एवं श्री भोजलाल माने ।
रायसेन जिले से विभाग के सहायक संचालक कृषि श्री सुनील कुमार सोने,श्री राजेन्द्र रघुवंशी, श्री सैयद जुबेर अहमद प्रमुख निर्यात प्रकोष्ठ उपस्थित थे।
सम्मेलन के दौरान दोनों जिलो में उगाई जाने वाली धान किस्मों बासमती/ चिन्नोर के उत्पादन आदि पर निर्यातकों ने जानकारी प्राप्त की। आयोजन मध्यप्रदेश के कृषि उत्पादों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

