राज्य कृषि समाचार (State News)

बड़वानी कलेक्टर ने खेतिया में एफपीओ का किया निरीक्षण

27 सितम्बर 2024, (दिलीप दसौंधी, मंडलेश्वर): बड़वानी कलेक्टर ने खेतिया में एफपीओ का किया निरीक्षण – बड़वानी के कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग ने बुधवार को खेतिया, ब्लॉक पानसेमल, जिला  बड़वानी में नाबार्ड समर्थित देवमोगरा माता एफपीओ का निरीक्षण किया और एफपीओ के निदेशक मंडल से उनके व्यवसाय और संचालन के बारे में जानकारी ली।  

Advertisement1
Advertisement

श्री विजेंद्र पाटिल, डीडीएम नाबार्ड ने बताया  कि  एफपीओ का टर्नओवर 650 शेयरधारकों के साथ 1.50 करोड़ रुपये है। एफपीओ सफलतापूर्वक इनपुट सप्लाई शॉप चला रहा है ,जिससे कृषकों को कम लागत में खेती करने में मदद हो रही है।  विपणन के लिए, एफपीओ ने मक्का, अन्य कृषि उपज आदि की खरीद के लिए खेतिया मंडी में गोदाम और प्लेटफॉर्म के आवंटन के लिए कलेक्टर को एक आवेदन दिया। एफपीओ ने पिछले साल 8 लाख रुपये की मिर्च का निर्यात किया था । इस वित्तीय वर्ष में, उन्होंने मिर्च के उत्पादन को 100 एकड़ तक बढ़ा दिया है, जिसमें 100 लाख रुपये की मिर्च का निर्यात करने की योजना है।

इस  दौरान कलेक्टर ने मिर्च के कुछ भूखंडों का दौरा भी किया। कलेक्टर ने एफपीओ को आगे की कार्ययोजना में नाबार्ड के मार्गदर्शन में फसल के प्रसंस्करण करने पर जोर दिया। इस दौरान डीडीएम नाबार्ड श्री विजेंद्र पाटिल, , एसडीएम  पानसेमल , डीडीए श्री आर एल जामरे एवं  एफपीओ से श्री श्याम  पाटिल , श्री संजय भोसले एवं अन्य  संचालक  मौजूद थे।

Advertisements
Advertisement3
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement