राज्य कृषि समाचार (State News)

अमानक कीटनाशक के क्रय-विक्रय और भण्डारण पर प्रतिबंध

27 दिसम्बर 2022, शाजापुर: अमानक कीटनाशक के क्रय-विक्रय और भण्डारण पर प्रतिबंध – कीटनाशक औषधि का नमूना अमानक पाए जाने पर उसके क्रय-विक्रय और भण्डारण पर प्रतिबंध लगा दिया है।

अनुज्ञापन अधिकारी (पौ.सं.) एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास उप संचालक श्री केएस यादव ने मेसर्स बीआर एग्रीटेक लिमिटेड विक्रम टावर राजेन्द्र पैलेस नई दिल्ली की कीटनाशक औषधि अमानक पाए जाने पर विक्रेता मेसर्स मां . बगलामुखी ट्रेडर्स, न्यू कॉलेज के सामने एमजी रोड़ ,शुजालपुर की औषधि कार्बेन्डाजिम 12 प्रतिशत,+ मेनकोजेब 63 प्रतिशत डब्ल्यू पी., बैच नंबर 211514 जी को जिले में तथा जिले से बाहर क्रय-विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण पर प्रतिबंध लगाया है।

महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (26 दिसम्बर 2022 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements