राज्य कृषि समाचार (State News)

शिवपुरा के सीबीजी प्लांट में धान की पराली से बन रहे बेल

08 दिसंबर 2025, शिवपुरा: शिवपुरा के सीबीजी प्लांट में धान की पराली से बन रहे बेल – कलेक्टर सतना डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा वर्ष 2025-26 में नरवाई प्रबंधन के लिये चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत शिवपुरा स्थित सीबीजी प्लांट के एग्रीगेटर के माध्यम से किसानों के खेत में निःशुल्क धान की पराली से बेल बनाये जा रहे है। अभी तक 15000 मीट्रिक टन बेल बनाये जा चुके है। अभी भी बेल संग्रहण की प्रकिया चालू है।

 सहायक कृषि यंत्री ने बताया कि सीबीजी  प्लांट  के अंतर्गत कार्यरत एग्रीगेटर आईटीसी, बायोफ्यूल, फार्म वाट, ग्रूनर किसान ऊर्जा की  कंपनियां   हैं , जिनके पास लगभग 40 बेलर मशीन उपलब्ध है, जो अलग-अलग विकास खंडों में कार्यरत है। सीबीजी प्लांट में इन बेल के माध्यम से कंप्रेस बायोगैस एवं ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर बनाया जाता है। इसके अलावा जिला में नरवाई प्रबंधन के लिये कस्टम हायरिंग केन्द्र एवं हाईटेक हब सेंटर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। जिनके पास नरवाई  प्रबंधन  के लिये उपयोगी मशीनें  उपलब्ध है। ग्रामीण क्षेत्रों में आस-पास के किसानों के खेतों में सुपर सीडर, प्लाऊ, रोटावेटर, बेलर एवं मल्चर आदि उपकरण किराए से उपलब्ध हो रहे  हैं । जिससे युवाओं को स्वरोजगार के साथ अतिरिक्त आय भी प्राप्त हो रही है।

Advertisement
Advertisement

नरवाई प्रबंधन में इन सीटू प्रबंधन के तहत फसल अवशेष को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से निष्पादित किये जाने की सबसे आसान विधि है। इस विधि में हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, स्मार्ट सीडर, रीपर, श्रेडर मल्चर, स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम बेलर, हे रेक बायो चारकोल, बायो डीकंपोजर की मदद से  किसानों  के खेत में नरवाई प्रबंधन किया जाता है। इसी प्रकार एक्स सीटू प्रबंधन के अंतर्गत फसल  अवशेष  को विभिन्न  उद्योगों  में उपयोग किया जाता है। सीबीजी प्लांट/बायोएथेलान प्लांट, पशु चारा, डेरी फार्म में साइलेज के रूप में, कंपोस्ट, जैविक खाद के रूप में ताप विद्युत केंद्रों में बॉयलर में पैलेट फार्म में ईंधन के रूप में, पेपर मिल पैकेजिंग उद्योगों में भी फसल अवशेष का उपयोग किया जाता है।  

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement