उत्तर प्रदेश के इटावा में पराली न जलाने के लिए जागरूकता अभियान
01 अक्टूबर 2024, भोपाल: उत्तर प्रदेश के इटावा में पराली न जलाने के लिए जागरूकता अभियान – उत्तर प्रदेश के इटावा में स्थित विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आयोजित कृषि विभाग की संगोष्ठी में किसानों को पराली ना जलाने के लिए जागरूक किया गया। इसके साथ ग्राम पंचायतों में भी किसानों को जागरूक करने का अभियान प्रारंभ कर दिया है। कृषि विभाग की ओर से आयोजित संगोष्ठी में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ जनपद के प्रमुख अधिकारी शामिल हो रहे है।
कृषि विभाग को संयुक्त रूप से हर साल किसानों को जागरूक करने के लिए इस तरह की संगोष्ठियों का आयोजन करना पड़ रहा है। कृषि विभाग की ओर से ऐसी व्यवस्था की गई है कि पराली प्रबंधन के मद्देनजर अगर कोई किसान अपने खेतों में पराली जलाता है तो उस किसान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाती है। इटावा जिले में पिछले साल पराली जलाने के मामले को लेकर करीब तीन सौ से अधिक किसानों के खिलाफ मामले दर्ज कराए गए थे।
कृषि विभाग के उपनिदेशक आर.एन. सिंह बताते हैं कि इस संगोष्ठी के माध्यम से इटावा के किसानों को अपने-अपने खेतों में पराली ना जलाने के लेकर जागरूक किया जा रहा है । किसानों को इस बात की सलाह दी गई है कि पराली जलाने से किस तरह का नुकसान होता है खुद को भी नुकसान होता है। संगोष्ठी में एकजुट सभी किसानों से इस बात का संकल्प लिया गया है कि इस सत्र में किसी भी सूरत में इटावा जनपद में पराली जलाने का कोई भी मामला सामने नहीं आने दिया जाएगा और यह तभी संभव हो सकेगा जब किसान लोग जागरूक होंगे। संगोष्ठी में शामिल हुई प्रगतिशील किसान मंत्रबती ने बताया कि किसानों को कृषि विभाग की ओर से दी गई सलाह को इसलिए मानना चाहिए कि पराली जलाने से किसानों को तो नुकसान होता ही है वातावरण को भी खासा नुकसान होता है। हम भी लोगों को पराली जलाने से रोकेंगे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: