आत्मा योजना: राजस्थान के किसानों को मिलेगा 10 से 25 हजार रुपए का नकद पुरस्कार, ऐसे करें आवेदन
14 अगस्त 2025, भोपाल: आत्मा योजना: राजस्थान के किसानों को मिलेगा 10 से 25 हजार रुपए का नकद पुरस्कार, ऐसे करें आवेदन – राजस्थान में कृषि विभाग की आत्मा योजना के तहत इस वर्ष 45 किसानों को पुरस्कार दिया जाएगा। पंचायत समितिवार 35 किसानों को 10-10 हजार रुपए और 10 किसानों को 25-25 हजार रुपए का नकद इनाम मिलेगा। प्रत्येक पंचायत समिति में 5-5 किसानों को पुरस्कृत किया जाएगा।
आवेदन कैसे करें?
इच्छुक किसान इनाम के आवेदन पत्र आत्मा कार्यालय से या अपने क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया सरल है और किसान इसे आसानी से पूरा कर सकते हैं।
संयुक्त भ्रमण में दी गई जानकारी
मंगलवार को पंचायत समिति सूरतगढ़ में हुए संयुक्त भ्रमण के दौरान उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) विनोद सिंह गौतम ने बताया कि इस योजना के तहत कुल 45 किसानों को पुरस्कार मिलेगा। उन्होंने किसानों को आवेदन पत्र प्राप्त करने और आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
उप परियोजना निदेशक (आत्मा) सुदेश कुमार ने प्राकृतिक खेती के घटकों जैसे बीजामृत, जीवामृत, घन जीवामृत, वर्मीवास, पंचगव्य आदि के निर्माण की विधियां और इनका उपयोग करने की तकनीकी जानकारी किसानों को दी।
कपास फसल की सुरक्षा पर विशेष ध्यान
सहायक निदेशक प्रकाश चन्द्रा ने बताया कि कपास फसल के फूल अवस्था में पहुंचते ही नीम आधारित तेल और अन्य कीटनाशकों का छिड़काव करना आवश्यक है। गुलाबी सुंडी की रोकथाम के लिए प्रति हेक्टेयर 5 फरोमोन ट्रैप लगाए जाएं और नियमित निरीक्षण किया जाए। जैविक कीटनाशक और विभागीय सिफारिश के अनुसार रसायनों का छिड़काव भी जरूरी है।
सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी लोकेश कुमार मीणा ने कपास फसल में लगने वाले कीटों के नियंत्रण के लिए एकीकृत कीट प्रबंधन की जानकारी दी। कृषि अनुसंधान अधिकारी एटीसी श्रीकरणपुर नरेंद्र कुमार ने खरीफ फसलों में लगने वाले कीटों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर साहब राम (सहायक कृषि अधिकारी) और बिरमा (कृषि पर्यवेक्षक) भी मौजूद थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: