मंडी रेट (Mandi Rate)राज्य कृषि समाचार (State News)

उत्तर प्रदेश की मंडियों में आज कितने रुपए प्रति क्विंटल बिका आलू? जानें 5 सितंबर के ताजा रेट

06 सितम्बर 2025, भोपाल: उत्तर प्रदेश की मंडियों में आज कितने रुपए प्रति क्विंटल बिका आलू? जानें 5 सितंबर के ताजा रेट – सरकारी एग्रीकल्चर मार्केटिंग पोर्टल Agmarknet के अनुसार, 5 सितंबर 2025 को उत्तर प्रदेश की विभिन्न मंडियों में आलू की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कुछ जिलों में न्यूनतम भाव 540 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा, तो वहीं कुछ मंडियों में अधिकतम रेट 1350 रुपए प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया।

इस दिन प्रदेश की सबसे सस्ती मंडी सिकंदराराऊ (हाथरस) रही, जहां आलू का न्यूनतम भाव मात्र 540 रुपए प्रति क्विंटल रहा। वहीं, सबसे ज्यादा कीमत सांभल मंडी में दर्ज की गई, जहां आलू का अधिकतम भाव 1350 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गया। अगर बात करें मॉडल प्राइस (यानी सबसे अधिक बिकने वाला औसत रेट) की, तो ललितपुर मंडी 1180 रुपये/क्विंटल के मॉडल रेट के साथ टॉप पर रही। वहीं सबसे कम मॉडल रेट शादाबाद (हाथरस) में 650 रुपये/क्विंटल दर्ज हुआ।

Advertisement
Advertisement

कहां कितना रहा आलू का रेट?

जिलामंडीन्यूनतम रेट (₹/क्विंटल)अधिकतम रेट (₹/क्विंटल)मॉडल रेट (₹/क्विंटल)
अलीगढ़अत्रौली800900850
बदायूंबबराला710730720
बरेलीबहेड़ी97010301000
सम्भलबेहजोई600610605
बिजनौरबिजनौर99010301010
अलीगढ़छर्रा100010501025
सहारनपुरछुटमलपुर110013001200
आगराफतेहाबाद70012001000
फतेहपुरफतेहपुर8001010925
मैनपुरीघिरौर8451045945
हरदोईहरदोई105011401115
अमरोहाहसनपुर8101000850
इटावाजसवंतनगर8001000900
शामलीकैराना100011001050
अलीगढ़खैर750950850
ललितपुरललितपुर116012001180
जौनपुरमुगराबादशाहपुर98011801080
सम्भलसम्भल60013501000
हाथरसशादाबाद600700650
बदायूंशाहगंज95011001000
जौनपुरशाहगंज98011801080
हाथरससिकंदराराऊ540700670
सीतापुरसीतापुर90012001100
अमेठीसुल्तानपुर100010351015
अमेठीसुल्तानपुर800825815
बलरामपुरतुलसीपुर110011501130

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement5
Advertisement