अशोकनगर में रासायनिक उर्वरक वितरण की व्यवस्था
08 अक्टूबर 2025, अशोकनगर: अशोकनगर में रासायनिक उर्वरक वितरण की व्यवस्था – कलेक्टर श्री आदित्य सिंह के निर्देशानुसार रबी वर्ष 2025-26 हेतु जिले में एन.एफ. एल. रैक से प्राप्त 1754 मीट्रिक टन डी.ए.पी. का भंडार कराकर कृषकों को सतत वितरण किया जा रहा है।
शनिवार को रैक से प्राप्त डीएपी. अमरोद, ईसागढ़, महिदपुर, पिपरेसरा, कदवाया, बमनावर, पारसौल, अशोकनगर, कचनार, रातीखेड़ा, बामौरा, ऊमरी, खैजरा, पिपरई, सिंघाड़ा, भरियाखेडी, खोरीबरी, मूडरा बहादुरा, छैवलाई, तारई, हिरावल, रामनगर, प्राणपुर, सहराई, ढुंगासरा, महोली, डोंगर, संवसर जागीर, कालाबाग कुल 29 समितियों को 25-25 मीट्रिक टन कुल 725.00 मीट्रिक टन डी.ए.पी. कृषकों को वितरण हेतु प्रदाय किया जा रहा है। इसी प्रकार एम.पी. एग्रो अशोकनगर 80 मीट्रिक टन, अशोकनगर, मुंगावली, पिपरई डबल लॉक केंद्र पर क्रमशः 325, 200, 200 मे.टन डी.ए.पी. उपलब्ध कराया गया है। निजी विक्रेताओं में आनन्द खाद भण्डार 40 मीट्रिक टन ,अखिलेश ट्रेक्टर 5 मीट्रिक टन, बालाजी एग्रो सेल्स 20 मीट्रिक टन, जैन स्टील 3 मीट्रिक टन, कृषक खाद विक्रय सेवा केन्द्र 10 मीट्रिक टन, महाकाल 5 मीट्रिक टन, रोशन ब्रदर्स 8 मीट्रिक टन, श्रीकृष्ण क्लीनिक 40, यादव एग्री इंटरप्राइजेज 5 मेट्रिक टन डी.ए.पी प्रदाय किया गया है। बांकेबिहारी कृषि सेवा केंद्र बहादुरपुर को 25, गणेश कृषि सेवा केन्द्र को 20 मीट्रिक टन, जगन्नाथ रमेश चंद्र मुंगावली को 25 मीट्रिक टन, जगदीश कृषि सेवा केन्द्र को 3 मीट्रिक टन, मनीष एंड कंपनी मुंगावली को 5 मीट्रिक टन, मनोज कुमार देवेन्द्र बहादुर पुर को 5 मीट्रिकटन, संतोष कुमार मुकेश कुमार चन्देरी को 5 मीट्रिक टन कुल 224 मीट्रिक टन डी.ए. पी. प्रदान किया गया।
कृषक भाइयों से अपील की गई है कि फसलों में संतुलित उर्वरकों का ही प्रयोग करें। डी.ए.पी. के विकल्प के रूप में एनपी के. ग्रेड के उर्वरकों तथा टी एस.पी. का भी उपयोग करें। कृषक बुआई के समय जितने उर्वरक की आवश्यकता है उतने ही उर्वरक का उठाव करें। बुवाई के बाद गेहूं की सिंचाई के समय लगने वाला उर्वरक आपको समय पर प्रदाय करने की व्यवस्था की जायेगी।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture