सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार हेतु 23 अगस्त तक आवेदन करें
14 अगस्त 2025, बड़वानी: सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार हेतु 23 अगस्त तक आवेदन करें – जिले के सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 में उन्नत एवं प्रगतिशील कृषको को विकासखंड स्तरीय, जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार दिए जाने हैं। इसके लिए परियोजना संचालक आत्मा, किसान कल्याण तथा कृषि विकास द्वारा कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य पालन विभाग एवं उन्नत कृषि यंत्रीकरण के विकासखंड व जिला कार्यालय में जिले के कृषकों द्वारा निर्धारित प्रपत्र में फॉर्म 23 अगस्त तक विकासखण्ड कार्यालय में जमा कर सकते हैं ।
उक्त पुरस्कार के तहत प्रगतिशील उत्कृष्ट श्रेणी के कृषकों को विकासखंड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार, प्रति विकासखण्ड स्तर पर पुरस्कार संख्या-05 राशि 10 हजार रुपये प्रति पुरस्कार, जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार जिला स्तर पर संख्या 1-1 (कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र से) पुरस्कार राशि 25 हजार रुपये प्रति पुरस्कार दिये जायेंगे । राज्य स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार राज्य स्तर पर सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले कृषको को राशि 50 हजार दी जावेगी। उक्त प्रक्रिया हेतु विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी/बी.टी.एम.,उद्यानिकी विभाग, पशुपालन विभाग एवं मत्स्य पालन विभाग के कार्यालयों से पुरस्कार हेतु निर्धारित प्रपत्र में फॉर्म प्राप्त किये जा सकते हैैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: