नेशनल नेचुरल फार्मिंग में आवेदन आमंत्रित
15 सितम्बर 2025, नर्मदापुरम: नेशनल नेचुरल फार्मिंग में आवेदन आमंत्रित – नेशनल मिशन ओन नेचुरल फार्मिंग के तहत बायो इनपुट्स रिसर्च सेंटर( बीआरसी) की स्थापना एवं उसके संचालन हेतु संस्था/ इच्छुक उम्मीदवार से 22 सितंबर तक आवेदन बुलाये गये है । जिले में 50 क्लस्टर के माध्यम से 6250 किसानों के साथ कुल 2500 हैक्टर क्षेत्र में प्राकृतिक खेती करने का लक्ष्य रखा । इसके अंतर्गत नर्मदापुरम, माखननगर, सोहागपुर, पिपरिया में 7-7 क्लस्टर एवं बनखेड़ी में 8 क्लस्टर के लक्ष्य प्राप्त किए गए हैं । प्राकृतिक खेती कराने के लिए 33 बायो इनपुट्स रिसर्च सेंटर की स्थापना की जाएगी। प्राकृतिक खेती विस्तार में इच्छुक व्यक्ति या संस्था परियोजना संचालक आत्मा नर्मदपुरम या जिले के विकासखंड तकनीकी प्रबंधक आत्मा को भी आवेदन जमा किए जा सकते हैं ।नर्मदा पुरम में बीटीएम श्री गौरव तिवारी मो 8878718767, केसला में श्री सुनील यादव मो, 958440 9355 , माखननगर में एटीएम श्री सावन पटेल मो 9171385902, सिवनी मालवा श्री मयंक यादव मो, 9630 452746, सोहागपुर में श्री लवकुश पटेल मो 9555146085, पिपरिया में श्री कृष्णकांत कौरव मो 9098 382240, बनखेड़ी में श्री बलराम परिहार मो , 975497181 9 से संपर्क कर सकते हैं।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture