झींगा पालन हेतु 10 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित
10 सितम्बर 2025, सीधी: झींगा पालन हेतु 10 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित – सहायक संचालक मत्स्योद्योग ने बताया कि मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना अंतर्गत सीधी जिले में नवाचार के रूप में झींगा पालन की गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु संचालनालय मत्स्योद्योग मध्यप्रदेश, भोपाल से भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य प्राप्त हुए हैं।
सहायक संचालक मत्स्योद्योग ने बताया कि ऐसे व्यक्तिगत मत्स्य पालक/स्व-सहायता समूह/मछुआ सहकारी समितियां जो शासकीय ग्रामीण तालाबों को मत्स्य पालन हेतु 10 वर्षीय पट्टे पर लेकर मत्स्य पालन का कार्य कर रहे हैं तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर ग्रामीण तालाबों में झींगा पालन का कार्य करने हेतु इच्छुक हैं अपना आवेदन दिनांक 10.09.2025 तक कार्यालय सहायक संचालक मत्स्योद्योग जिला-सीधी (वीथिका परिसर, कलेक्ट्रेट के सामने) में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं।
योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर शासन द्वारा आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप प्राप्त होगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 8889026748/ 7692001789 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture