बनेड़िया तालाब को मत्स्य पालन हेतु पट्टे पर देने के लिए आवेदन आमंत्रित
09 जुलाई 2025, इंदौर: बनेड़िया तालाब को मत्स्य पालन हेतु पट्टे पर देने के लिए आवेदन आमंत्रित – जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन ने बताया है कि जिला पंचायत इंदौर स्वामित्व के बनेड़िया (देपालपुर) सिंचाई तालाब औसत जल क्षेत्र 417.00 हेक्टेयर को मत्स्य पालन/सिंघाडा फसल हेतु 10 वर्षीय पट्टे पर दिया जाना है। इच्छुक समिति/समूह/व्यक्ति अपने आवेदन पत्र 16 जुलाई 2025 तक जिला पंचायत कार्यालय इंदौर में प्रस्तुत कर सकते हैं। समयसीमा समाप्त होने के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। तालाब पट्टे पर देने संबंधी निर्देश एवं नियम मध्यप्रदेश शासन मछली पालन नीति अनुसार रहेंगे। तालाब पट्टे पर देने के पूर्ण अधिकार जिला पंचायत (कृषि स्थायी समिति) इंदौर में निहित रहेंगे।
पट्टा आवंटन का प्राथमिकता क्रम इस प्रकार रहेगा : 1. मछुआ/अजजा/अजा/सामान्य मत्स्योद्योग सहकारी समिति 2.मछुआ/अजजा/अजा/सामान्य मछुआ समूह 3. मछुआ/अजजा/अजा/सामान्य व्यक्ति। आवेदकों को आवेदन के साथ समिति का पंजीयन प्रमाण पत्र व कार्यक्षेत्र (बायलॉज) प्रमाण पत्र, समिति की ऑडिट रिपोर्ट विगत दो वर्षों की, समिति/समूह का ठहराव प्रस्ताव/बैंक पासबुक प्रति एवं सदस्य सूची प्रस्तुत करना होगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: