राज्य कृषि समाचार (State News)

बड़वानी जिले में बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर हेतु आवेदन आमंत्रित

14 अगस्त 2025, बड़वानी: बड़वानी जिले में बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर हेतु आवेदन आमंत्रित – भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग योजनांतर्गत  बड़वानी जिले में 27 बॉयो इनपुट रिसोर्स सेंटर की स्थापना की जाना है। जिले में नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग योजनांर्गत 40 क्लस्टर स्थापित  किए गए हैं  । प्राप्त निर्देशानुसार 3 नेचुरल फार्मिंग क्लस्टर हेतु 2 बॉयो इनुपट रिसोर्स सेंटर की स्थाापना की जाना है । इस हेतु जिले के प्राकृतिक खेती करने वाले  स्थानीय  कृषि उद्यमी, किसान उत्पाद संगठन, स्वयं सहायता समूह, प्राथमिक सेवा सहकारी समिति मर्या., से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र  आमंत्रित हैं ।

उल्लेखनीय है कि बड़वानी जिले में बॉयो इनपुट रिसोर्स सेंटर, विकासखण्ड बड़वानी – 05, पाटी – 04, राजपुर – 06, ठीकरी – 03, सेंधवा – 03, निवाली – 03, एवं पानसेमल – 03 इस प्रकार जिले में कुल 27 बायो इनपुट सेंटर खोले जाना है।

बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर हेतु आवश्यक दस्तावेज – संस्था का पंजीयन,  आधार कार्ड,  पैन कार्ड एवं सदस्यों की  सूची  के साथ-साथ  बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर बनाए जाने वाले  उत्पादों  को रखने की व्यवस्था जगह, भण्डारण आदि का विवरण।  प्राकृतिक खेती के तहत कार्य करने का कम से कम 2 वर्षों का अनुभव  आवश्यक है। इसके अलावा अन्य शर्तें भी शामिल हैं। स्थापना एवं संचालन के लिए निर्धारित प्रपत्र में इच्छुक  संस्था  / उद्यमी विकासखण्ड. क्रियान्वयन संस्थाएं  (बी.आई.ए.), विकासखण्ड तकनीकी प्रबंधक (बीटीएम) आत्मा परियोजना संचालक आत्मा को 22 अगस्त शाम 6 बजे तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements