राज्य कृषि समाचार (State News)

नर्मदापुरम संभाग के अलावा 8 ज़िलों में अति भारी वर्षा की चेतावनी

17 जुलाई 2023, भोपाल: नर्मदापुरम संभाग के अलावा 8 ज़िलों में अति भारी वर्षा की चेतावनी – इन दिनों मध्यप्रदेश पर मानसून मेहरबान है। पूरे राज्य में वर्षा का सिलसिला जारी है। मौसम केंद्र , भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार  पिछले 24 घंटों में मध्यप्रदेश के सीहोर ,आगर,रायसेन , नर्मदानगर,जबलपुर, कटनी,उमरिया और सीधी ज़िलों में भारी वर्षा दर्ज़ की गई , जबकि राजगढ़, नरसिंहपुर, टीकमगढ़,मंडला , डिंडोरी ,बालाघाट,अलीराजपुर, भोपाल, झाबुआ तथा विदिशा ज़िलों में मध्यम से भारी वर्षा दर्ज़ की गई। मध्यप्रदेश में  दीर्घावधि औसत से अब तक 16  % अधिक वर्षा हो चुकी है।  पूर्वी मध्यप्रदेश में औसत से 11 % अधिक और पश्चिमी मध्यप्रदेश में औसत से 20  % अधिक वर्षा हो चुकी है।

मौसम केंद्र के अनुसार 18  जुलाई की सुबह 8 :30  तक  नर्मदापुरम संभाग, सागर, विदिशा, छतरपुर , सीहोर ,रायसेन, रतलाम, मंदसौर और राजगढ़ ज़िलों में कहीं -कहीं भारी से अति भारी वर्षा ( 64.5 मिमी से  204 .5  मिमी ) होने की संभावना है , जबकि जबलपुर, टीकमगढ़ और आगर ज़िलों में पिछले 24  घंटों में हुई भारी वर्षा की सततता  को देखते हुए कहीं -कहीं भारी वर्षा  ( 64.5 मिमी से  115 .5  मिमी ) होने की संभावना है। इन ज़िलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि  इंदौर, संभाग,रीवा, सीधी, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल,नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा ,सिवनी, मंडला, बालाघाट ,पन्ना , दमोह,निवाड़ी , भोपाल, उज्जैन, देवास, शाजापुर, नीमच ,गुना, अशोकनगर, शिवपुरी और श्योपुरकलां ज़िलों में कहीं -कहीं भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त कर इन ज़िलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements
Advertisement
Advertisement