इंदौर में लॉन्च हुआ AI-बेस्ड ‘सोयाबीन ज्ञान’ ऐप, किसानों को मिलेगी फसल की बारीक जानकारी
12 दिसंबर 2025, इंदौर: इंदौर में लॉन्च हुआ AI-बेस्ड ‘सोयाबीन ज्ञान’ ऐप, किसानों को मिलेगी फसल की बारीक जानकारी – मध्य प्रदेश के इंदौर में नेशनल सोयाबीन रिसर्च इंस्टीट्यूट ने एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम है ‘सोयाबीन ज्ञान’। यह ऐप किसानों को सोयाबीन की फसल की पैदावार बढ़ाने और उसे बेहतर ढंग से मैनेज करने में मदद करेगा।
इस ऐप की सबसे खास बात इसका आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित तकनीकी ढांचा है। किसान अपनी फसल की फोटो ऐप पर अपलोड करेंगे और ऐप तुरंत बताएगा कि फसल में किसी भी प्रकार की बीमारी या कीड़े की समस्या है या नहीं। इसके साथ ही यह उपाय भी सुझाएगा, जिससे किसान समय रहते अपनी फसल की सुरक्षा कर सकें।
AI तकनीक से मिलेगी तुरंत जानकारी
डॉ. सविता कोल्हे, प्रिंसिपल साइंटिस्ट (कंप्यूटर एप्लीकेशन) ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में किसान अक्सर तुरंत विशेषज्ञ सलाह नहीं ले पाते। ऐसे में यह ऐप उनके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। ऐप में मौसम के आधार पर बीमारी और कीड़ों के फैलाव की भविष्यवाणी करने वाला सिस्टम भी मौजूद है। यह किसान को समय पर चेतावनी देगा, ताकि वह अपनी फसल की सुरक्षा के लिए तैयार रह सके।
किसानों के लिए 24 घंटे सहायता और बाजार जानकारी
‘सोयाबीन ज्ञान’ ऐप में एक AI चैटबॉट भी शामिल है, जो 24 घंटे किसानों की मदद करेगा। इसके अलावा, यह ऐप बाजार में सोयाबीन की कीमतों के बारे में लगातार अपडेट भी देता है। ऐप में कई भाषाओं के ऑप्शन उपलब्ध हैं और इसे Google Play स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।
देश के लिए भी अहम कदम
विशेषज्ञों का कहना है कि भारत अपनी खाने के तेल की जरूरत का करीब 60 प्रतिशत आयात करता है। देश को खाने के तेल के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए सोयाबीन जैसी मुख्य तिलहन फसलों का उत्पादन बढ़ाना जरूरी है। ऐसे में ‘सोयाबीन ज्ञान’ ऐप किसानों को मदद देकर इस लक्ष्य को हासिल करने में योगदान देगा।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


