मध्यप्रदेश के 25 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी, जानें आज का मौसम अपडेट
21 अगस्त 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश के 25 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी, जानें आज का मौसम अपडेट – पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश और आंधी-तूफान का सिलसिला जारी रहा। चंबल, इंदौर और रीवा संभागों में कई स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई, जबकि भोपाल, जबलपुर, शहडोल, उज्जैन, नर्मदापुरम और सागर संभागों में भी अधिकांश इलाकों में बारिश दर्ज की गई। बाकी संभागों में मौसम सूखा रहा।
वर्षा के प्रमुख आंकड़े (मिमी में)
खुरई में सर्वाधिक 140 मिमी, मुंगावली में 134 मिमी, चंदेरी में 108 मिमी और सुल्तानपुर में 101 मिमी बारिश हुई। अन्य स्थानों जैसे रतलाम, गंज बासौदा, तराना और नरसिंहपुर में भी 70-97 मिमी तक बारिश दर्ज की गई। तापमान की बात करें तो प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35.0°C ग्वालियर में दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में 19.2°C रहा।
मौसमी सिस्टम का हाल:
इस समय मानसून की ट्रफ रेखा जैसलमेर, कोटा, दतिया, सीधी, रांची होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। गुजरात और महाराष्ट्र के तटों के पास भी एक ट्रफ एक्टिव है। पश्चिमी मध्य प्रदेश में 7.6 किमी ऊंचाई पर एक चक्रवाती सिस्टम बना हुआ है। इसके अलावा, उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 5.8 किमी की ऊंचाई पर भी चक्रवाती परिसंचरण मौजूद है।
आगामी बारिश का अलर्ट
धार, उज्जैन और श्योरपुरकलां जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां कहीं-कहीं बहुत तेज बारिश, तूफान और बिजली गिरने की संभावना है। राजगढ़, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, अनुपपुर, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट जिलों में तेज बारिश और बिजली गिरने का अनुमान है।
भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और पांढुर्णा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहाँ हल्की आंधी और बिजली गिरने की संभावना है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: