राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि विभाग ने उर्वरक कम्पनी का निरीक्षण किया

14 अगस्त 2020, दुर्ग। कृषि विभाग ने उर्वरक कम्पनी का निरीक्षण किया – कृषि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मेसर्स सुहाने एग्रो(इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड हथखोज, दुर्ग एवं मेसर्स एस.आर.टी एग्रो साईंस प्रा.लि. फुण्डा, पाटन के प्रतिष्ठानों का उर्वरक गुण (नियंत्रण) आदेश 1985 के तहत निरीक्षण की कार्यवाही की गई । जिसमें मेसर्स सुहाने एग्रो (इंडिया) प्रा. लि. हथखोज की फैक्ट्री बंद पायी गई एवं फैक्ट्री में निर्माण कार्य चल रहा था। मेसर्स एस.आर.टी एग्रो साईंस प्राइवेट लिमिटेड फुण्डा, पाटन का टीम द्वारा संस्था में उत्पादित उर्वरकों का निरीक्षण किया गया। निरिक्षण टीम ने  समस्त दस्तावेजों का अवलोकन कर संस्था को निर्देशित किया कि उर्वरक निर्माण के समय प्राधिकारी को आवश्यक रूप से पूर्व अवगत कराया जाए।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement