राज्य कृषि समाचार (State News)

रतलाम में कृषि आदान विक्रेता संघ का सम्मेलन संपन्न

08 जून 2024, इंदौर: रतलाम में कृषि आदान विक्रेता संघ का सम्मेलन संपन्न – गत दिनों रतलाम में कृषि आदान विक्रेता संघ का सम्मेलन आयोजित किया गया  जिसके मुख्य अतिथि जागरूक कृषि आदान विक्रेता संघ जिला इंदौर के अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार दुबे, विशिष्ट अतिथि श्री ओमप्रकाश धाकड़ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रतलाम कृषि आदान विक्रेता संघ के अध्यक्ष श्री मनोज बोराना ने की। इस अवसर पर विशिष्ट सलाहकार श्री आर आर गुप्ता ,कोषाध्यक्ष श्री दिलीप अग्रवाल, संगठन मंत्री श्री किशोर पुराणिक ,श्री अशोक राठौड़, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री महेंद्र कुमावत , श्री लोकेश मित्तल, श्री गोपाल सिंह राठौर, श्री ओपी पोरवाल, श्री सुरेश पाटीदार एवं बड़ी संख्या में कृषि आदान विक्रेता एवं सदस्य उपस्थित थे।

श्री दुबे सहित अन्य अतिथियों ने व्यापारियों से आह्वान किया कि संघ सदस्य एकजुट होकर कृषि और कृषकों के हित में व्यापार करें। किसानों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण कृषि आदान देंगे तो आपका कोई अहित नहीं होगा। कार्यक्रम को श्री ओमप्रकाश धाकड़,श्री मनोज बोराना ,श्री रमेश गर्ग और श्री हंसराज चोपड़ा ने भी सम्बोधित किया। श्री  जितेंद्र जैन ने पर्यावरण दिवस पर कृषि आदान व्यापारियों को पेड़ लगाने की शपथ दिलाई।

Advertisement
Advertisement

इस मौके पर रतलाम कृषि आदान विक्रेता संघ द्वारा एक डायरी का विमोचन भी किया गया , जिसमें ऑल इंडिया एग्री इनपुट डीलर्स एसोसिएशन , नई दिल्ली, मप्र कृषि आदान विक्रेता संघ, भोपाल के पदाधिकारियों के सम्पर्क नंबर और अन्य आवश्यक सामग्री का समावेश किया गया है। आरम्भ में रतलाम संघ के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements
Advertisement5
Advertisement