राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि मेलों की शुरुआत हुई अब 26 मई को नरसिंहपुर जिले में होगा आयोजन

22 मई 2025, भोपाल: कृषि मेलों की शुरुआत हुई अब 26 मई को नरसिंहपुर जिले में होगा आयोजन – मध्यप्रदेश सरकार किसानों को कृषि की नई तकनीकों की जानकारी के साथ ही अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए बीते दिनों से कृषि मेलों का आयोजन कर रही है और इसकी शुरुआत अप्रैल माह में हो चुकी है। ये राज्य स्तरीय मेले है अब अगला आयोजन 26 मई को नरसिंहपुर जिले में किया जा रहा है।

मंदसौर जिले में राज्य स्तरीय मेले का आयोजन अप्रैल माह में किया जा चुका है, जिसके बाद अब अगले कृषि मेले का आयोजन 26 मई को नरसिंहपुर जिले में किया जाएगा।  26, 27 और 28 मई के दौरान जिला मुख्यालय नरसिंहपुर में कृषि आधारित उद्योगों का सम्मेलन सह विशाल कृषि मेला आयोजित किया जाएगा। इस बार आयोजित होने वाला यह मेला तीन दिवसीय रहेगा। कृषि सचिव एम. सेल्वेन्द्रम ने बताया कि कृषि मेले में कृषि आधारित उद्योगों के बारे में जानकारी के अलावा दुग्ध उत्पादन, मत्स्य उत्पादन, शाक-सब्जी उत्पादन, श्री अन्न उत्पादन, उद्यानिकी, बागवानी, उन्नत किस्म के बीज, खाद, उर्वरक की जानकारी के साथ ही उन्नत कृषि उपकरणों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। मेले में तीन दिन अलग-अलग गतिविधियां होंगी। इस दौरान उन्नत कृषि उपकरणों के साथ किसानों से आधुनिक कृषि उपकरणों की बुकिंग भी कराई जाएगी। कृषि के क्षेत्र में नए र्स्टाट-अप्स के बारे में जानकारी भी दी जाएगी। इसके अलावा कृषि सचिव ने बताया कि नरसिंहपुर के बाद 8 से 10 जून 2025 तक सतना में विशाल कृषि मेले सह कृषक सम्मेलन का आयोजन प्रस्तावित है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements